GT v CSK Live Cricket Score And Updates: गुजरात टाइटंस ने सीएसके के खिलाफ मैच सीजन के ओपनिंग मैच को 5 विकेट से जीत लिया है. सीएसके ने बैटिंग करते हुए गायवाड़ के 92 रन की बदौलत 178 रन बनाए थे. वहीं, गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शानदार अर्धशतक लगाया. अंत में गुजरात ने पांच विकेट से इस मैच को अपने नाम कर लिया.
नई दिल्ली. आईपीएल 2023 (IPL 2023) के पहले मैच में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans vs Chennai Super Kings) और 4 बार की विजेता चेन्नई सुपर किंग्स की टीमें आमने सामने थीं. इस मैच में गुजरात टाइटंस के सामने सीएसके ने 179 रन का टारगेट रखा. ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और साईं सुदर्शन ने शानदार पारी खेली. आखिर में राशिद खान और राहुल तेवतिया की तरफ से शानदार बैटिंग देखने को मिली. हार्दिक पंड्या एंड कंपनी ने इस सीजन की शुरुआत जीत के साथ की है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल में 3 मैच खेले गए हैं, तीनों मुकाबलों में गुजरात ने सीएसके को शिकस्त दी है.
अधिक पढ़ें ...गुजरात टाइटंस को जीत के लिए आखिर ओवर में 8 रन की दरकार थी. राशिद खान और राहुल तेवतिया ने शानदार बैटिंग करते हुए टीम को ओपनिंग मैच में जीत दिला दी. सीएसके के खिलाफ गुजरात की यह तीसरी जीत है.
सीएसके ने शुभमन गिल के विकेट के बाद शानदार वापसी की है. गुजरात टाइटंस को 16 गेंद में 30 रन की दरकार है.
गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और साईं सुदर्शन के बेहतरीन अर्धशतकीय पारियों की बदौलत मजबूत स्थिति में थी. लेकिन गिल के विकेट से सीएसके ने वापसी कर ली है. गुजरात को जीत के लिए 41 रन की दरकार है.
शुभमन गिल ने सीजन के पहले ही मैच में शानदार फॉर्म का प्रदर्शन दिखा दिया है. उन्होंने 30 गेंद में 50 रन की शानदार पारी खेली. साईं सुदर्शन ने भी शानदार अर्धशतक जड़ा. अब गुजरात जीत से 70 रन दूर है.
गुजरात की टीम को दूसरा झटका साईं सुदर्शन के रूप में लगा है. शुभमन गिल मोर्चा संभाल रहे हैं. राजवर्धन ने अपनी टीम को दूसरी सफलता दिलाई है. गुजरात अभी 89 रन दूर है.
गुजरात टाइटंस के इन फॉर्म बैटर शुभमन गिल का बल्ला पहले ही मैच में आग उगल रहा है. उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से अपनी टीम को पॉवरप्ले में 61 रन पर पहुंचा दिया है.
चेन्नई सुपर किंग्स को पहली सफलता मिल गई है. ऋद्धिमान साहा की आक्रामक बैटिंग पर ब्रेक लग गया है. तेज गेंदबाज राजवर्धन ने अपनी टीम को 50 रन के अंदर पहली सफलता दिलाई है.
गुजरात टाइटंस को सीएसके ने 179 रन टारगेट दिया है. शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने टीम को शानदार शुरुआत दी है. महज 3 ओवर में दोनों बैटर ने मिलकर 30 का आंकड़ा पार कर लिया है.
सीएसके ने हार्दिक पंड्या एंड कंपनी के सामने 179 रन का टारगेट रखा है. गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और ऋद्धिमान साहा ने बतौर ओपनर शुरुआत की है.
गुजरात बनाम चेन्नई लाइव स्कोर अपडेट्स: चेन्नई सुपरकिंग्स ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट पर 178 रन बनाए. गुजरात के सामने 179 रन का लक्ष्य है. सीएसके की ओर से ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने 92 रन की दमदार पारी खेली. गुजरात के लिए शम, राशिद खान और अल्जारी जोसफ ने 2-2 विकेट चटकाए.
गुजरात बनाम चेन्नई लाइव स्कोर अपडेट्स: सीएसके ने शिवम दुबे के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया है.शिवम दुबे 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ देने आए हैं मिचेल सैंटनर. चेन्नई ने अपना सातवां विकेट 163 के कुल स्कोर पर गंवाया.
गुजरात बनाम चेन्नई लाइव स्कोर अपडेट्स: सीएसके ने शिवम दुबे के रूप में अपना सातवां विकेट गंवा दिया है.शिवम दुबे 18 गेंदों पर 19 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का साथ देने आए हैं मिचेल सैंटनर. चेन्नई ने अपना सातवां विकेट 163 के कुल स्कोर पर गंवाया.
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Live Score: रवींद्र जडेजा कुछ खास कमाल नहीं कर सके और एक रन बनाकर पवेलियन लौट गए. जडेजा को अल्जारी जोसफ ने शंकर के हाथों कैच कराया. चेन्रई की टीम 18 ओवर में 6 विकेट पर 155 रन बना चुकी है.
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Live Score: ऋतुराज गायकवाड़ शतक से चूक गए हैं. उन्हें 92 के निजी स्कोर पर अल्जारी जोसफ ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया. गायकवाड़ ने अपनी इस पारी में 50 गेंदों पर 4 चौके और 9 छक्के लगाए.
Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Live Score: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 17वें ओवर में अपने 150 रन पूरे किए. ऋतुराज गयकवाड़ शतक की ओर बढ़ रहे हैं जबकि शिवम दुबे उनका साथ दे रहे हैं. ऋतुराज इस समय बेहतरीन लय में हैं. गुजरात के गेंदबाज ऋतुराज को अभी तक मुश्किल में डालने में असफल रहे हैं.
GT vs CSK Live Score and Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने 15 ओवर में 4 विकेट पर 133 रन बना लिए हैं. ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ अपने शतक की ओर बढ़ रहे हैं. ऋतुराज 43 गेंदों पर 80 रन बनाकर खेल रहे हैं जबकि शिवम दुबे 4 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं.
GT vs CSK Live Score and Updates: गुजरात टाइटंस की ओर से खेल रहे केन विलियम्सन फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए. वह बाउंड्री के नजदीक कैच लपकने की कोशिश में इंजर्ड हो गए. वह दर्द से कराहते हुए मैदान से बाहर गए. उनकी चोट कितनी गंभीर है? अभी इसपर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी.
GT vs CSK Live Score and Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपना चौथा विकेट 121 के स्कोर पर गंवा दिया है. अंबाती रायुडू को जोशुआ लिटिल ने बोल्ड कर चेन्नई को चौथा झटका दिया. रायडू 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर आउट हुए. सीएसके ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 121 रन बना लिए हैं.
GT vs CSK Live Score and Updates: ऋतुराज गायकवाड़ को रोकना गुजरात टाइटंस के लिए मुश्किल नजर आ रहा है. गायकवाड़ इस समय बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं. वह शतक की ओर अग्रसर हैं.
GT vs CSK Live Score and Updates: चेन्नई सुपरकिंग्स ने अपने 100 रन 11वें ओवर की आखिरी गेंद पर पूरे किए. ऋतुराज गायकवाड़ ने जोशुआ लिटिल की गेंद पर छक्का जड़कर सीएसके का स्कोर 100 पर पहुंचाया. सीएसके के बैटर्स ने 11वें ओवर में 7 रन बनाए. ऋतुराज और रायुडू की जोड़ी मोर्चे पर है.
मैच से पहले ओपनिंग समारोह का आयोजन होगा जिसमें तमन्ना भाटिया (Tamannah Bhatia) और रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandanna) ग्लैमर का तड़का लगाती हुई नजर आएंगी. सिंगर अरिजीत सिंह अपने सुरीली आवाजा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे. गुजरात टाइटंस को साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बैटर डेविड मिलर की सेवाएं इस मैच में नहीं मिल पाएंगी. टीम ने न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियम्सन को टीम में शामिल किया है. वहीं सीएसके की टीम काफी अनुभवी है. उसने स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को अपने स्क्वॉड में जोड़ा है.
इनमें से चुनी जाएंगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, केएस भरत, मैथ्यू वेड, केन विलियम्सन, अल्जारी जोसेफ, जोशुआ लिटिल, ऋद्धिमान साहा, आर साई किशोर, साईं सुदर्शन, मोहम्मद शमी, दर्शन नालकंडे, उर्विल पटेल, राशिद खान, राहुल तेवतिया, जयंत यादव, यश दयाल नूर अहमद, प्रदीप सांगवान, विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, मोहित शर्मा, शिवम मावी, ओडियन स्मिथ.
चेन्नई सुपर किंग्स: एमएस धोनी (कप्तान), डेवान कॉनवे, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, अजय मंडल, मथीशा पथिराना, ड्वेन प्रिटोरियस, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, ऋतुराज गायकवाड़, राजवर्धन हैंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, सिसांडा मगाला, भगत वर्मा, दीपक चाहर, शेख रशीद, सुभ्रांशु सेनापति, सिमरजीत सिंह, आकाश सिंह, बेन स्टोक्स, महीश तीक्ष्णा, अंबाती रायुडू, मिशेल सेंटनर, निशांत सिंधु, प्रशांत सोलंकी.