होम /न्यूज /खेल /IPL Umpire Salary : खिलाड़ियों से भी ज्‍यादा अंपायर्स पर होती है धनवर्षा! जानें प्रत्‍येक मैच में कितना कमाते हैं अंपायर्स?

IPL Umpire Salary : खिलाड़ियों से भी ज्‍यादा अंपायर्स पर होती है धनवर्षा! जानें प्रत्‍येक मैच में कितना कमाते हैं अंपायर्स?

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्‍शन 23 दिसंबर को होंगे.  (BCCI)

आईपीएल 2023 के लिए ऑक्‍शन 23 दिसंबर को होंगे. (BCCI)

आईपीएल के दौरान केवल खिलाड़ी ही मालामाल नहीं होते बल्कि अंपायर्स की भी बम्‍पर कमाई होती है. बीसीसीआई मैचों का हिस्‍सा प ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली: आईपीएल 2023 के लिए ऑक्‍शन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है. 23 दिसंबर को कोच्चि में आगामी आईपीएल को लेकर प्‍लेयर्स की नीलामी का मंच सजेगा. इससे पहले चर्चाओं का बाजार गर्म है कि किस खिलाड़ी पर धनवर्षा होने वाली है और कौन से खिलाड़ी नीलामी के बाद मायूस होकर खाली हाथ वापस लौटेंगे. सभी 10 आईपीएल फ्रेंचाइजी के प्रतिनिधि अपनी-अपनी टीमों को अंतिम रूप देने के लिए रिसर्च पूरी कर चुके हैं. आईपीएल के दौरान प्‍लेयर्स पर तो नोटों की बारिश होती है लेकिन कभी सोचा है कि कि प्रत्‍येक आईपीएल मैच के लिए अंपायर्स को कितनी सैलरी मिलती है. आइये हम आपको इसकी पूरी जानकारी उपलब्‍ध कराते हैं.

आईपीएल अंपायर्स को मिलती है कितनी सैलरी?

आईपीएल के दौरान केवल खिलाड़ी ही नहीं बल्कि अंपायर्स भी मालामाल होते हैं. बीसीसीआई मैदान पर निष्‍पक्ष मैच का संचालन कराने के लिए अंपायर्स की जेब भी अच्‍छे से गर्म करता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक अंपायर्स की सैलरी को दो वर्गों में बांटा गया है. पहले वर्ग में आईसीसी के एलीट पैनल के अंपायर आते है, जिन्‍हें प्रत्‍येक आईपीएल मैच में अंपायरिंग करने के लिए 1.98 लाख रुपये की राशि दी जाती है. दूसरी श्रेणी में डेवलपमेंट अंपायर आते हैं. इस श्रेणी में अंपायर्स को प्रत्‍येक मैच के लिए 59 हजार रुपये की राशि दी जाती है.

स्‍पॉन्‍सरशिप का भी मिलता है लाभ

अगर आप सोच रहे हैं कि आईपीएल अंपायर्स को प्रत्‍येक मैच के लिए बीसीसीआई से केवल भारी भरकम मैच फीस दी जाती है तो आप गलत हैं. मैच फीस के अलावा अंपायर्स को स्‍पॉन्‍सरशिप का लाभ भी मिलता है. बीसीसीआई इन अंपायर्स को मैच के दौरान अपने कपड़ों पर स्‍पॉन्‍सर्स के एड चलाने के लिए 7.33 लाख रुपये की एकमुश्‍त राशि का भुगतान भी करता है.

प्‍लेयर्स से ज्‍यादा कमाते हैं अंपायर

आईपीएल 2023 के लिए बेस प्राइज 20 लाख रुपये है. अगर कोई फ्रेंचाइजी भारत के किसी डोमेस्टिक खिलाड़ी को अपनी टीम का हिस्‍सा बनाना चाहती है तो उसे कम से कम 20 लाख रुपये अदा करने होंगे. आगमी आईपीएल सीजन के दौरान कुल 74 मैचों का आयोजन किया जाएगा. डेढ़ महीने तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के दौरान प्रत्‍येक अंपायर कम से कम अगर 20 मैचों का संचालन मैदान में रहते हुए करते है. ऐसे में प्रत्‍येक अंपायर 40 लाख रुपये की कमाई एक आईपीएल सीजन से कर लेता है. यह कहना गलत नहीं होगा कि आईपीएल में अंपायर्स की कमाई मैदान पर बल्‍ले और गेंद से पसीना बहाने वाले कुछ क्रिकेटर्स से भी ज्‍‍‍‍यादा है.

Tags: IPL 2023, IPL Auction

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें