शेष भारत की तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने पारी में 94 रन देकर पांच विकेट लिए.
राजकोट. तेज गेंदबाज कुलदीप सेन के पांच विकेट और अभिमन्यु ईश्वरन के नाबाद अर्धशतक की मदद से शेष भारत ने 2019-20 के रणजी चैंपियन सौराष्ट्र को मंगलवार को यहां आठ विकेट से हराकर 29वीं बार ईरानी कप क्रिकेट प्रतियोगिता जीती. शेष भारत ने 105 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 24 रन के अंदर दो विकेट गंवा दिए थे, लेकिन ईश्वरन (नाबाद 65) और विकेटकीपर बल्लेबाज श्रीकर भरत (नाबाद 27) ने इसके बाद टीम को कोई झटका नहीं लगने दिया और 32वें ओवर में उसे लक्ष्य तक पहुंचाया.
सौराष्ट्र के कप्तान जयदेव उनादकट (37 रन देकर दो विकेट) ने 89 रन की बेहतरीन पारी खेलने के बाद शेष भारत को शुरू में ही दो झटके दिए. उन्होंने मयंक अग्रवाल की जगह स्थानापन्न खिलाड़ी के रूप में उतरे प्रियांक पांचाल (दो) को विकेट के पीछे कैच कराने के बाद युवा बल्लेबाज यश धुल (आठ) को पगबाधा आउट किया. इसके बाद ईश्वरन और भरत ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की अटूट साझेदारी की.
‘मैं बहुत दुखी हूं’ : T20 वर्ल्ड कप से बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द
सौराष्ट्र की टीम पहली पारी में केवल 98 रन पर सिमट गई थी जिसके जवाब में शेष भारत ने 374 रन बनाकर 276 रन की मजबूत बढ़त हासिल की थी. सौराष्ट्र ने दूसरी पारी में 380 रन बनाए. सौराष्ट्र ने मैच के चौथे दिन सुबह अपनी दूसरी पारी आठ विकेट पर 368 रन से आगे बढ़ाई, लेकिन उसने 12 रन जोड़कर बाकी बचे दोनों विकेट गंवा दिए. कप्तान उनादकट आउट होने वाले आखिरी बल्लेबाज थे.
Winners Are Grinners! ☺️ 🙌
Rest of India beat the spirited Saurashtra side to win the #IraniCup. 👏 👏 #SAUvROI | @mastercardindia
Scorecard ▶️ https://t.co/u3koKzUU9B pic.twitter.com/WD2ELx8wrP
— BCCI Domestic (@BCCIdomestic) October 4, 2022
शेष भारत की तरफ से तेज गेंदबाज कुलदीप सेन ने दोनों विकेट लेकर पारी में 94 रन देकर पांच विकेट लिए. दूसरी पारी में भी सौराष्ट्र का स्कोर एक समय पांच विकेट पर 87 रन था और उस पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन शेल्डन जैकसन (71), अर्पित वासवदा (55), प्रेरक मांकड़ (72) और उनादकट के अर्धशतकों की मदद से वह मैच को चौथे दिन तक खींचने में सफल रहा. इस मैच में सभी की निगाहें भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा पर टिकी थी, लेकिन वह दोनों पारियों में असफल रहे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cheteshwar Pujara, Hanuma vihari
ड्रग-लव के कारण बदनाम, टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन, अब 1.5 करोड़ के लिए जागा पाकिस्तान प्रेम
PHOTOS: बर्फ की चादर से ढका पूरा कश्मीर, सफेद रेगिस्तान जैसा नजारा... यहां देखें खूबसूरत तस्वीरें
PHOTOS: पवित्र शालिग्राम शिला का करिये दर्शन, 6 करोड़ वर्ष है प्राचीन, नेपाल के जनकपुर से ले जायी जा रही अयोध्या