T20 World Cup 2022: आयरलैंड को पहली जीत मिली. (Cricket Ireland Twitter)
मेलबर्न. कर्टिस कैंफर (Curtis Campher) के ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर आयरलैंड ने टी20 वर्ल्ड कप में बेहतरीन वापसी की है. ग्रुप-बी के एक मुकाबले में (T20 World Cup 2022) आयरलैंड ने बुधवार को स्कॉटलैंड को 6 विकेट से हराया. स्कॉटलैंड ने पहले मैच में वेस्टइंडीज को हराकर उलटफेर किया था. दूसरी ओर आयरलैंड को जिम्बाब्वे से हार मिली थी. मैच में स्कॉटलैंड ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 176 रन का अच्छा स्कोर बनाया था. जवाब में आयरलैंड ने लक्ष्य को 19 ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया. कैंफर 72 रन बनाकर नाबाद रहे. इस तेज गेंदबाज ने 2 विकेट भी झटके. पिछले टी20 वर्ल्ड कप में कैंफर ने हैट्रिक ली थी.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. ओपनर बल्लेबाज पॉल स्टर्लिंग 8 और एंडी बालब्रिनी 14 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद उतरे लॉर्कन टकर 20 और हैरी टैक्टर 14 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. टीम के 4 विकेट 61 रन पर गिर गए थे. इसके बाद कर्टिस कैंफर और जॉर्ज डॉकरेल ने नाबाद शतकीय साझेदारी करके टीम को रोमांचक जीत दिलाई.
225 के स्ट्राइक रेट से बनाए रन
कैंफर ने मैच में 225 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए, जो बेहतरीन है. उन्होंने 32 गेंद का सामना किया और नाबाद 72 रन बनाए. 7 चौका और 2 छक्का लगाया. वहीं डॉकरेल 27 गेंद पर 39 रन बनाकर नाबाद लौटे. 4 चौका और एक छक्का लगाया. स्कॉटलैंड की ओर से ब्रैड व्हील ने 4 ओवर में 25 रन देकर एक विकेट अपने नाम किया. आयरलैंड ने 19 ओवर में 180 रन बनाकर मैच जीत लिया.
T20 WC: भारत-न्यूजीलैंड मैच पर बारिश का खतरा, इसी मैदान पर पाकिस्तान का मैच हुआ रद्द
इससे पहले स्कॉटलैंड की ओर से ओपनर बललेबाज मिचेल जोंस ने बेहतरीन अर्धशतक लगाया. उन्होंने 55 गेंद पर 86 रन बनाए. 6 चौका और 4 छक्का लगाया. इसके अलावा कप्तान रिची बैरिंगटन ने 37 और मैथ्यू क्रॉस ने 28 रन बनाए. कैंफर ने 2 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट झटके. आयरलैंड की टीम अभी भी टेबल में तीसरे नंबर पर है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Curtis Campher, Ireland, Scotland, T20 World Cup, T20 World Cup 2022