होम /न्यूज /खेल /संजू सैमसन को मिला दूसरे देश से खेलने का ऑफर! भारतीय खिलाड़ी ने बताया अपना प्लान

संजू सैमसन को मिला दूसरे देश से खेलने का ऑफर! भारतीय खिलाड़ी ने बताया अपना प्लान

Ireland Cricket Board offers Sanju Samson: संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. (AP)

Ireland Cricket Board offers Sanju Samson: संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. (AP)

Ireland Cricket Board offers Sanju Samson: संजू सैमसन रणजी ट्रॉफी के लिए तैयार हैं. उन्हें पहले 2 मैच के लिए केरल टीम क ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. संजू सैमसन (Sanju Samson) इन दिनों चर्चा में हैं. केरल के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने जुलाई 2015 में इंटरनेशनल डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें अब तक भारत की ओर से सिर्फ 27 ही मैच खेलने का मौका मिला है. पिछले दिनों न्यूजीलैंड के खिलाफ वे वनडे और टी20 टीम का हिस्सा थे. टीम इंडिया (Team India) अभी बांग्लादेश दौरे पर है. यहां सैमसन को वनडे के अलावा टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है. आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के कप्तान सैमसन अब रणजी ट्रॉफी खेलने के लिए तैयार हैं. पहले 2 मैच के लिए उन्हें केरल टीम का कप्तान बनाया गया है. इस बीच उन्हें लेकर बड़ी खबर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आयरलैंड क्रिकेट की ओर से उन्हें खेलने का ऑफर मिला है.

Cricinformer की खबर के अनुसार, आयरलैंड क्रिकेट ने उन्हें अपने देश से खेलने का ऑफर दिया है. हालांकि किसी भी खिलाड़ी को वहां से खेलने के लिए कम से कम 3 साल तक घरेलू क्रिकेट खेलना होता है. वहीं, बीसीसीआई के नियम के अनुसार, कोई खिलाड़ी दूसरे देश से तभी खेल सकता है, जबकि वह यहां से संन्यास ले ले. इससे पहले बतौर कप्तान अंडर-19 वर्ल्ड कप का खिताब जीतने वाले उन्मुक्त चंद देश छोड़कर अमेरिका की ओर से खेल रहे हैं. आयरलैंड क्रिकेट के अध्यक्ष ने कहा कि हम संजू को अपने देश से खेलने का ऑफर देते हैं. हमें टीम में उनके जैसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत है. ऐसे में यदि उनकी अनदेखी होती है, तो हम उन्हें मौका देने के लिए तैयार हैं. संजू सैमसन ने भी इसका जवाब दिया है.

मैं ऑफर स्वीकार नहीं कर सकता
संजू सैमसन ने कहा कि मैं इस तरह के ऑफर को स्वीकार नहीं कर सकता. मैंने भारत की ओर से इंटरनेशनल क्रिकेट खेलना शुरू किया और यहीं से खेलना चाहता हूं. अन्य किसी देश से खेलने के बारे में सोच भी नहीं सकता. मालूम हो कि संजू सैमसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में मौका नहीं मिला. वहीं एक वनडे में वे उतरे और 36 रन भी बनाए. 28 साल के सैमसन ने अब तक 11 वनडे में 330 रन बनाए हैं. 2 अर्धशतक लगाया है. वहीं 16 टी20 इंटरनेशनल में 296 रन बनाए हैं. एक अर्धशतकीय पारी खेली है.

HBD Yuvraj Singh: युवराज ने 4 बार उठाया है वर्ल्ड कप का खिताब, 2011 में खून की उल्टियां करते हुए भारत को बनाया चैंपियन

पिछले दिनों रोहित शर्मा के चोटिल होने पर ईशान किशन को तीसरे वनडे में बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला. उन्होंने दाेहरा शतक जड़ दिया. भारत और बांग्लादेश के बीच 14 दिसंबर से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है.

Tags: BCCI, Ireland, Sanju Samson, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें