इरफान पठान ने पाकिस्तानी क्रिकेटर को दिया करारा जवाब (Irfan Pathan Instagram/PTI)
नई दिल्ली: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज सोहेल खान (Sohail Khan) अक्सर भारतीय खिलाड़ियों पर अजीबोगरीब टिप्पणी करते हैं. विराट कोहली पर कॉमेंट के बाद कुछ दिनों पहले उन्होंने भारतीय टीम के तेज गेंदबाज उमरान मलिक को लेकर एक अजीबोगरीब बात कही थी, जिसे लेकर पूर्व भारतीय ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोहेल को करारा जवाब दिया है.
दरअसल, नादिर अली के एक पॉडकास्ट में सोहेल खान ने उमरान को लेकर कहा था, “उमरान एक प्रतिभाशाली तेज गेंदबाज हैं. लेकिन पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में उनके जैसे बहुत सारे गेंदबाज हैं. मैं आपको 12 से 15 नाम गिना सकता हूं. अगर आप लाहौर कलंदर्स द्वारा आयोजित ट्रायल्स में जाएंगे तो आपको कई खिलाड़ी मिलेंगे जो उमरान के जैसे हैं.”
इस स्टेटमेंट पर भारत के रिटायर्ड मेजर गौरव आर्या ने इरफान पठान का उदाहरण देते हुए एक ट्वीट किया. जिसपर इरफान ने शानदार जवाब दिया.
सोहेल के इस बयान से नाराज पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने मेजर गौरव आर्या के ट्वीट पर रिप्लाई किया, “मेजर साहब ऐसे स्टेटमेंट्स दे कर इन्हें अटेंशन चाहिए. इग्नोर मारिए.”
जावेद मियांदाद ने किया था इरफान पर कॉमेंट:
2003-2004 में इरफान पठान ने भारत ऑस्ट्रेलिया के बीच अपनी पहली सीरीज में बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उस दौरान उनकी चर्चा हर तरफ हो रही थी. इसपर पाकिस्तान के पूर्व कोच जावेद मियांदाद ने कहा था कि इरफान पठान जैसे गेंदबाज पाकिस्तान की हर गली में पाए जाते हैं.
.
Tags: Irfan pathan, Javed Miandad, Sohail khan, Umran Malik