उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बेटे नेस वाडिया आईपीएल की शुरुआत से ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम से जुड़ गए थे.
इंडियन प्रीमियर लीग के इस सीजन का खिताब मुंबई इंडियंस ने जीता और अगले सीजन के शुरू होने में अभी काफी वक्त बचा है. बावजूद इसके लीग से जुड़ी अहम खबरें लगातार सामने आ रही हैं. अब ऐसी ही एक चौंकाने वाली खबर आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के खेमे से आई है.
दरअसल, टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सहमालिक नेस वाडिया इस टीम से अपनी हिस्सेदारी बेचने पर विचार कर रहे हैं. वाडिया इस टीम से करीब एक दशक पहले जु़ड़े थे और अब उनका मानना है कि अगर टीम की हिस्सेदारी से अलग होने का कोई सही वक्त है तो वो यही है.
ऐसा इसलिए है क्योंकि नेस वाडिया का परिवार नहीं चाहता कि आईपीएल टीम में नेस अपनी हिस्सेदारी जारी रखें. अगर लीग से जुड़े सूत्रों की मानें तो टीम में हिस्सेदारी छोड़ने को लेकर नेस वाडिया पर परिवार का काफी दबाव है. नेस वाडिया उद्योगपति नुस्ली वाडिया के बेटे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: BCCI, Cricket, Indian premier league, IPL, Kings XI Punjab, Ness Wadia