होम /न्यूज /खेल /ईशान किशन लगातार हो रहे फ्लॉप! तो दिनेश कार्तिक ने दी सलाह, बोले- आने वाले मैचों में...

ईशान किशन लगातार हो रहे फ्लॉप! तो दिनेश कार्तिक ने दी सलाह, बोले- आने वाले मैचों में...

ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों में अबतक मात्र 23 रन बना सके हैं. (BCCI)

ईशान किशन न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 टी20 मैचों में अबतक मात्र 23 रन बना सके हैं. (BCCI)

भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच दूसरा टी20 लखनऊ के अटल बिहारी बाजपेई इकाना स्टेडियम में खेला गया. टीम इंडिया के विकेटकीपर-बै ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईशान किशन को दिनेश कार्तिक ने दी खास सलाह.
ईशान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैच में 23 रन बनाए हैं.

नई दिल्ली: टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मुकाबले में 6 विकेट से जीत दर्ज की. सूर्यकुमार यादव की छोटी पारी टीम इंडिया को जीत के करीब ले गई. वहीं ओपनर बैटर ईशान किशन (Ishan Kishan) और शुभमन गिल एक बार फिर फ्लॉप हुए. उनका बल्ला दूसरे टी20 मुकाबले में भी नहीं चला. टीम इंडिया के विकेटकीपर-बैटर दिनेश कार्तिक (Dinesh Karthik) ने ईशान किशन को अपने प्रदर्शन में सुधार करने की सलाह दी है.

दिनेश कार्तिक ने क्रिकबज पर बात करते हुए कहा,” एक ऐसा खिलाड़ी है, जिसे काफ़ी मैच दिए गए लेकिन उसने एक भी मैच में अर्धशतक नहीं जड़ा और वह हैं ईशान किशन. पिछले 11 मैचों में उन्होंने एक भी मैच में अर्धशतक नहीं लगाया है. उन्होंने टी20 मैच में ओपनिंग की. उन्हें वनडे में काफ़ी कम मौके मिले. इसके बावजूद उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया. आने वाले मैच उनके लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाले हैं. उन्हें अच्छा प्रदर्शन करना होगा, जिससे वह यह सुनिश्चित कर सके कि उनकी जगह प्लेइंग इलेवन में पक्की है.”

ENG vs SA 2nd ODI: 375 दिनों बाद अफ्रीकी कप्तान के बल्ले से निकला शतक! इंग्लैंड क्लीन स्वीप के करीब

U19 T20 WC जीतने वाली टीम इंडिया होगी मालामाल, BCCI ने किया बड़े इनाम का ऐलान

आकाश चोपड़ा भी ईशान से खुश नहीं:

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा भी ईशान के प्रदर्शन से खुश नहीं हैं. उन्होंने कहा कि बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में वो ईशान किशन की जगह केएस भरत को चुनेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि टीम इंडिया के लिए केएल राहुल पहला और पसंदीदा विकल्प होना चाहिए.

2 मैच में 23 रन:
बता दें कि ईशान किशन न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दोनों टी20 को मिलाकर अभी तक 23 रन बना सके हैं. उन्होंने पहले टी20 में 4 और दूसरे टी20 में 19 रन बनाए. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 100 से नीचे का था. अब देखना होगा कि वह तीसरे टी20 में कैसा प्रदर्शन करते हैं.

Tags: Dinesh karthik, IND vs NZ, Ishan kishan

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें