ईसान किशन एक बार चोरी के आरोप में फंस गए थे. (PTI)
नई दिल्ली. भारतीय टीम में इन दिनों युवा खिलाड़ियों को भरपूर मौके मिले हैं. उनमें से एक नाम युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) भी हैं. मौजूदा समय में ईशान बॉर्डर गावस्कर सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा हैं. हालांकि, अभी तक उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका नहीं मिला है. यह नाम अब एक बड़ा नाम बन चुका है क्योंकि ईशान ने हाल ही में वनडे में डबल सेंचुरी जड़कर कई बड़े रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिए थे.
ईशान को बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा के स्थान पर मौका मिला. उन्होंने इस मौके को भुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस खिलाड़ी ने एक तूफानी दोहरे शतक को अंजाम दिया. उनकी ताबड़तोड़ पारी का हर कोई दीवाना हो चुका था. ईशान के करियर के बारे में ज्यादातर लोगों को पता है. लेकिन हम आपको बताने जा रहे हैं युवा बैटर एक ऐसा किस्सा जो शायद ही किसी ने सुना हो. एक दौर ऐसा था जब इस खिलाड़ी पर चोरी का आरोप लग गया था. जिसके बाद वह काफी डर गए थे.
रोहित शर्मा ने किया खुलासा
विराट कोहली के पक्ष में है आईसीसी का नियम! रन मशीन का विकेट बना बड़ा मुद्दा
रोहित शर्मा ने ईशान को लेकर एक शो में खुलासा किया था कि पूर्व बॉलिंग कोच शेन वॉर्न और ट्रेनर पॉल चैपमैन काफी मजाकिया इंसान थे. उन्होंने एक बार ईशान किशन के साथ मजाक किया. वॉर्न ने ईशान किशन के लाउंज का टेलीफोन उनके बैग में डाल दिया था. जिसके बाद सिक्योरिटी ने उन्हों पकड़ लिया और कहा चोरी कर रहे हैं आप. रोहित ने बताया ईशान काफी डरे हुए थे और बोल रहे थे कि मुझे नहीं पता मेरे पास दो मोबाइल फोन हैं. हालांकि, बाद में पता चला कि वॉर्न के मजाक में सिक्योरिटी गॉर्ड मिला हुआ था. यह सब उन्होंने ईशान को डराने के मकसद से किया था.
.
Tags: Ishan kishan, Rohit sharma, Shane warne, Team india