होम /न्यूज /खेल /किशन ने दोहरा शतक जड़ने के बाद पिता को किया था फोन, जानिए दोनों के बीच क्या हुई थी बातचीत

किशन ने दोहरा शतक जड़ने के बाद पिता को किया था फोन, जानिए दोनों के बीच क्या हुई थी बातचीत

ईशान किशन को पिता से मिली खास सलाह. (AP)

ईशान किशन को पिता से मिली खास सलाह. (AP)

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन शतक जड़ा था. वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए है ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

ईशान किशन ने बांग्लादेश के खिलाफ दोहरा शतक जड़ा था
दोहरे शतक के बाद पिता ने ईशान को एक खास सलाह दी
ईशान किशन रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेल रहे हैं

नई दिल्ली: भारतीय टीम के युवा बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) ने बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे वनडे में बेहतरीन दोहरा शतक जड़ा था. उन्होंने 131 गेंदों में 210 रन बनाए थे. वह सबसे तेज दोहरा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज भी बने. उनकी इस शानदार पारी के बाद उन्हें विश्व भर से ढेर सारी बधाईयां मिली. ईशान के इस दोहरे शतक के बाद उनके पिता ने उनके भविष्य को लेकर एक खास सलाह दी है.

ईशान के पिता ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा, ‘जब वह शतक मारता है तो मैं ज्यादा कुछ नहीं बोलता. उसे पूरी दुनिया से शाबाशी मिल रही होती है. मैच के बाद ईशान किशन ने मुझे फोन किया था. मैंने उससे कहा था कि इस दोहरे शतक को अपने सर पर मत चढ़ने देना.’

Ind Vs Ban 1st Test Day 3 LIVE SCORE: केएल राहुल- शुभमन गिल ने मेजबान गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाया

VIDEO: अर्जुन तेंदुलकर और योगराज सिंह का डांस वीडियो वायरल… आपने देखा क्या?

बता दें कि ईशान किशन को इस साल टी20 विश्व कप स्क्वॉड में शामिल नहीं किया गया था. उनके पिता ने बताया कि वह इसके बाद काफी निराश थे और तनाव में थे. जब उसका सिलेक्शन नहीं हुआ था तो वह उदास था. घर में उसे नींद नहीं आती थी और छत पर अकेले टहलता रहता था. तो मैंने उसे एक दिन बुलाया और कहा, ‘वह अपने लिए खेद महसूस करना बंद करे. अब से तुम ऐसा प्रदर्शन करो की तुम्हें ड्रॉप करने का किसी को मौका ही न मिले. अगले साल वनडे विश्व कप है. इसके लिए तैयारी करो और अवसरों का फायदा उठाओ.’

ईशान किशन बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज के बाद भारत लौट आए हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज का हिस्सा नहीं हैं. वह भारत आने के बाद रणजी ट्रॉफी में झारखंड के लिए खेल रहे हैं. उन्होंने शुरुआती मैच में केरल की टीम के खिलाफ बेहतरीन शतक जड़ा है.

Tags: India vs Bangladesh, Ishan kishan, Ranji Trophy, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें