होम /न्यूज /खेल /IND vs SA: टी20-वनडे डेब्यू पर जड़ा फिफ्टी, अब बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, कहां गया 'X फैक्टर?'

IND vs SA: टी20-वनडे डेब्यू पर जड़ा फिफ्टी, अब बढ़ाई टीम इंडिया की परेशानी, कहां गया 'X फैक्टर?'

इशान किशन ने इस साल खेले 8 मैच में एक फिफ्टी लगाई है. (Instagram)

इशान किशन ने इस साल खेले 8 मैच में एक फिफ्टी लगाई है. (Instagram)

IND vs SA Ranchi 2nd ODI: लखनऊ में खेले गए पहले वनडे को गंवाने के बाद टीम इंडिया के लिए रांची में होने वाला मुकाबला करो ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-दक्षिण अफ्रीका के बीच रांची में आज दूसरा वनडे
एक भारतीय बैटर पर रहेगी सबकी नजर
धमाकेदार वनडे-टी20 डेब्यू के बाद चमक फीकी पड़ी

नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 3 वनडे की सीरीज का दूसरा मुकाबला रविवार (9 अक्टूबर) को रांची में खेला जाएगा. रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल राहुल की गैरहाजिरी में युवा टीम इंडिया के पास इस सीरीज मे खुद को साबित करने का मौका है. भारतीय टीम के लिए यह मैच करो या मरो का है. क्योंकि इसमें हारे तो सीरीज हाथ से फिसल जाएगी. ऐसे में शिखर धवन की अगुआई वाली टीम इंडिया को दम दिखाना होगा. पिछले मैच में न तो भारत का टॉप, न ही मिडिल ऑर्डर चला. पांचवें और छठे नंबर पर आकर श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन ने अर्धशतक ठोके. वर्ना टीम इंडिया को और बड़ी हार झेलनी पड़ती. ऐसे में रांची वनडे में टॉप-4 बैटर को अपना खेल दिखाना होगा. खासतौर पर एक बैटर पर सबकी नजर होगी. वो हैं इशान किशन.

इशान ने टीम इंडिया में धमाकेदार एंट्री की थी. उन्होंने वनडे और टी20 दोनों डेब्यू पर अर्धशतक जड़े थे. वनडे में तीन नंबर पर खेलते हुए इशान ने फिफ्टी ठोकी थी तो टी20 में ऐसा ओपनिंग करते हुए किया. इसके बाद से ही उन्हें टीम इंडिया के अगले सितारा खिलाड़ी के तौर पर देखा जाने लगा. उन्हें एक्स फैक्टर वाला खिलाड़ी भी माना जाने लगा. लेकिन, इस साल इशान का बल्ला खामोश है. उन्हें जितने भी मौके मिले, वो उसे भुनाने में नाकाम रहे.

इशान पहले वनडे में सस्ते में आउट हो गए थे
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ लखनऊ वनडे में भी इशान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे जबकि इस मैच में भारत ने 10 रन के भीतर 2 विकेट गंवा दिए थे. ऐसे में टीम मैनेजमेंट को भी उनसे बड़ी पारी की उम्मीद रही होगी. लेकिन, क्रीज पर एक घंटे का वक्त बिताने और 37 गेंद खेलने के बावजूद वो 20 रन बनाकर आउट हो गए. यह बात सही कि लखनऊ में नई गेंद काफी सीम हो रही थी और बल्लेबाजी के लिए विकेट आसान नहीं था. लेकिन, एक्स फैक्टर वाले खिलाड़ी से ऐसी ही परिस्थितियों में बड़ी पारियों की उम्मीद होती है. मगर, इशान ने निराश किया.

पिछले 9 मैच में एक अर्धशतक लगाया
इस साल इशान ने अब तक 4 वनडे और 14 टी20 खेले हैं. इसमें उनके बल्ले से 4 अर्धशतक ही निकले हैं. इशान ने पिछले 8 मैच में महज एक अर्धशतक ही लगाया है. वो भी अगस्त में जिम्बाब्वे के खिलाफ. ऐसे में इशान को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में बड़ी पारी खेलनी होगी. क्योंकि उनकी जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी कतार में लगे हैं. इसमें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए चुने गए मध्य प्रदेश के बल्लेबाज रजत पाटीदार शामिल हैं.

VIDEO:’टीम इंडिया का ब्लेजर पहनने के बाद मेरी छाती गर्व से चौड़ी हो गई… ‘ अर्शदीप सिंह ने फैंस से की खास अपील

VIDEO: डेवोन कॉनवे के फील्डिंग की दुनिया हुई दीवानी, 50 मीटर दौड़ लगाने के बाद चौका बचाया

रजत के लिए यह साल शानदार रहा है. उन्होंने मध्य प्रदेश को पहली बार रणजी ट्रॉफी का चैम्पियन बनाने में अहम रोल निभाया था. उन्होंने हाल ही में इंडिया-ए के लिए डेब्यू पर शतक जड़ा था. रजत की तकनीक अच्छी है और वो भी इशान की तरह 3 नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं. ऐसे में इशान को टीम इंडिया में अपनी जगह बनाए रखने के लिए बड़ी पारी खेलनी होगी.

Tags: India vs South Africa, Ishan kishan, Ruturaj gaikwad, Shikhar dhawan, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें