बीसीसीआई द्वारा जारी नए सालाना कॉन्ट्रैक्ट में से टीम की कमान संभाल चुके अजिंक्य रहाणे, गेंदबाज ईशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ऋद्धिमान साहा, हनुमा विहारी का नाम शामिल है. इसके अलावा मयंक अग्रवाल और दीपक चाहर का नाम भी लिस्ट से बाहर कर दिया गया है. इन 7 में से 5 खिलाड़ियों की टीम में वापसी मुश्किल है लेकिन मयंक और दीपक यकीनन वापसी के लिए अपनी दावेदारी मजबूत रखते हैं.-AFP
नई दिल्ली: भारत और पाकिस्तान कई सालों से क्रिकेट के मैदान पर एक दूसरे के कट्टर प्रतिद्वंदी रहे हैं. भारत पाकिस्तान के बीच शायद ही ऐसा कोई मैच हो, जिसमें कोई यादगार पल न रहा हो. ऐसा ही कुछ साल 2012 में हुआ था. जब भारत और पाकिस्तान की टीम एक दूसरे के सामने थे. इस मुकाबले में इशांत शर्मा और पाकिस्तानी क्रिकेटर के बीच अपशब्दों का इस्तेमाल किया गया था. इसका खुलासा कामरान अकमल ने किया.
कामरान अकमल से नादिर अली के पॉडकास्ट मैं मैं पूछा गया कि उनके और गौतम गंभीर के बीच साल 2009 में क्या हुआ था उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा कि कुछ भी नहीं हुआ था वह एक गलतफहमी थी. गंभीर उस मुकाबले में खुद से बातें कर रहे थे. लेकिन खिलाड़ियों के बीच गलतफहमी हुई और हमने उन्हें गलत समझ लिया.
हालांकि, कामरान ने 2012 में हुए इशांत शर्मा के साथ झड़प में बताया, “इशांत अप शब्द का इस्तेमाल कर रहे थे. इसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें शांत कराया था. हालांकि, इशांत को भी गालियां पड़ी थी. एमएस धोनी और सुरेश रैना ने दरियादिली दिखाकर इस मामले को सुलझाया था. धोनी सचमुच बहुत अच्छे इंसान हैं. शोएब मलिक और हफीज अच्छा खेल रहे थे इसलिए इशांत गुस्से में था.”
मैच की बात करे तो भारत उस मैच में 5 विकेट से हार गया था. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 133रन बनाए थे. पाकिस्तान ने इसे 19.4 ओवर में ही हासिल कर लिया था. पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद हफीज और शोएब मलिक ने अर्धशतक जड़ा था. इशांत शर्मा ने 4 ओवर 23 रन देकर 1 विकेट किया था. हफीज को मैन ऑफ द अवार्ड दिया गया था.
.
Tags: IND vs PAK, Ishant Sharma, Kamran akmal, Ms dhoni, Suresh raina
रवीना टंडन को याद आई 'टिप टिप बरसा पानी' की शूटिंग, 1-2 नहीं...मनवाई थीं कई शर्तें, बोलीं- ऐसा नहीं होना था...
Adipurush में सीता-राम और हनुमान बने ये सितारे, किसी को पसंद चिकन बिरयानी, तो कोई खाता मुर्गे की टांग
पिता ग्रुप डी कर्मचारी, नहीं भर पाए NIT की हॉस्टल फीस तो चुनी सिविल सेवा, पाई 736वीं रैंक