BBL: सिडनी सिक्सर्स को हराकर ब्रिसबेन हीट बिग बैश लीग के फाइनल में. (BBL Twitter)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला गया. यह मैच हीट ने 4 विकेट से जीता. हीट को 20 ओवर में 117 रन का टारगेट मिला था. इस लक्ष्य को हीट ने 10 गेंद रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हीट की तरफ से माइकल नेसर ने सबसे अधिक 32 गेंद में नाबाद 48 रन ठोके. इस मैच में ऐसा कुछ घटा, जिस पर न तो बैटिंग करने वाली टीम को यकीन हुआ होगा और न ही फील्डिंग टीम. दर्शक भी शायद ही इस वाकये पर यकीन कर पाए होंगे. दरअलल, मैच में गेंद स्टम्प पर तो लगी. लेकिन, बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. इसका वीडियो वायरल हो रहा.
यह वाकया हीट की पारी के सातवें ओवर में घटा. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से ये ओवर लेग स्पिनर इजहारुलहक नवीद फेंकने आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद कमाल की फेंकी. यह गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी और पिच पर गिरते ही तेजी से टर्न लेकर बाहर की तरह निकली और बल्लेबाज के ऑफ स्टम्प से टकरारकर विकेट के पीछे गई. फिर भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. दरअसल, गेंद स्टम्प को हल्का सा छूकर गई थी और इसी कारण बेल्स नहीं गिरी और बल्लेबाज आउट होने से मच गया.
Another coat of paint and those zing bails probably light up 😱@KFCAustralia #BucketMoment #BBL12 #BBLFinals pic.twitter.com/w9qv8Vx85o
— KFC Big Bash League (@BBL) February 2, 2023
बाद में टीवी रीप्ले में भी यह साफ नजर आया कि गेंद स्टम्प को छूती हुई गई थी. इसी वजह से बेल्स नहीं गिरीं. रीप्ले देखने के बाद बैटर और फील्डिंग टीम भी हैरान रह गई.
पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!
नाथन मैक्स्वानी इसके बाद भी बहुत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. नवीद के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नवीद ने उन्हें आउट कर दिया. इस पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश फिलिप के पास गई और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. हालांकि, सिक्सर्स मैच नहीं जीत पाए. 7वें नंबर पर आकर माइकल नेसर ने 48 रन ठोककर हीट को जीत दिला दी. इसके साथ ही ब्रिसबेन हीट बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंच गई. जहां उसका सामना 4 फरवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Big bash league, Dan Christian, T20 cricket
'अंधाधुन' से लेकर 'देव डी' तक, OTT पर मौजूद हैं 5 शानदार डार्क कॉमेडी फिल्में, जितनी बार देखिए मन नहीं भरेगा
World Theatre Day: हिमानी शिवपुरी से पंकज त्रिपाठी तक, बड़े पर्दे पर छा चुके इन सितारों का पहला प्यार है थिएटर
Celeb Education: इंग्लैंड से पढ़ाई, बिजनेस की डिग्री, नेता संग डिनर डेट के बाद चर्चा में एक्ट्रेस