होम /न्यूज /खेल /VIDEO: स्टम्प से टकराई गेंद, फिर भी बैटर नहीं हुआ आउट, जिसने देखा उसका माथा ठनक गया

VIDEO: स्टम्प से टकराई गेंद, फिर भी बैटर नहीं हुआ आउट, जिसने देखा उसका माथा ठनक गया

BBL: सिडनी सिक्सर्स को हराकर ब्रिसबेन हीट बिग बैश लीग के फाइनल में. (BBL Twitter)

BBL: सिडनी सिक्सर्स को हराकर ब्रिसबेन हीट बिग बैश लीग के फाइनल में. (BBL Twitter)

Big Bash League के चैलेंजर मैच में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को 4 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया. जहां 4 ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

बिग बैश लीग के चैलेंजर में ब्रिसबेन हीट ने सिडनी सिक्सर्स को हराया
फाइनल में ब्रिसबेन हीट की पर्थ स्कॉर्चर्स से होगी टक्कर
मैच में एक गेंद स्टम्प पर लगी लेकिन बैटर नहीं हुआ आउट

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स और ब्रिसबेन हीट के बीच चैलेंजर मुकाबला खेला गया. यह मैच हीट ने 4 विकेट से जीता. हीट को 20 ओवर में 117 रन का टारगेट मिला था. इस लक्ष्य को हीट ने 10 गेंद रहते 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हीट की तरफ से माइकल नेसर ने सबसे अधिक 32 गेंद में नाबाद 48 रन ठोके. इस मैच में ऐसा कुछ घटा, जिस पर न तो बैटिंग करने वाली टीम को यकीन हुआ होगा और न ही फील्डिंग टीम. दर्शक भी शायद ही इस वाकये पर यकीन कर पाए होंगे. दरअलल, मैच में गेंद स्टम्प पर तो लगी. लेकिन, बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. इसका वीडियो वायरल हो रहा.

यह वाकया हीट की पारी के सातवें ओवर में घटा. सिडनी सिक्सर्स की तरफ से ये ओवर लेग स्पिनर इजहारुलहक नवीद फेंकने आए. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद कमाल की फेंकी. यह गेंद ऑफ स्टम्प की लाइन पर थी और पिच पर गिरते ही तेजी से टर्न लेकर बाहर की तरह निकली और बल्लेबाज के ऑफ स्टम्प से टकरारकर विकेट के पीछे गई. फिर भी बल्लेबाज आउट नहीं हुआ. दरअसल, गेंद स्टम्प को हल्का सा छूकर गई थी और इसी कारण बेल्स नहीं गिरी और बल्लेबाज आउट होने से मच गया.

बाद में टीवी रीप्ले में भी यह साफ नजर आया कि गेंद स्टम्प को छूती हुई गई थी. इसी वजह से बेल्स नहीं गिरीं. रीप्ले देखने के बाद बैटर और फील्डिंग टीम भी हैरान रह गई.

पति को 18 सेकेंड पड़े भारी, वर्ल्ड कप टीम से हुई छुट्टी, तो पत्नी ने भी टीम से खेलने से किया इनकार!

पिता को खेलते देख 4 साल में थामा था बल्ला, क्रिकेट के लिए ट्रेन के जनरल डिब्बे तक में किया सफर; अब 19 साल में दूसरे वर्ल्ड कप पर नजर

नाथन मैक्स्वानी इसके बाद भी बहुत ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक पाए. नवीद के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर नवीद ने उन्हें आउट कर दिया. इस पर गेंद बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर जोश फिलिप के पास गई और उन्होंने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की. हालांकि, सिक्सर्स मैच नहीं जीत पाए. 7वें नंबर पर आकर माइकल नेसर ने 48 रन ठोककर हीट को जीत दिला दी. इसके साथ ही ब्रिसबेन हीट बिग बैश लीग के फाइनल में पहुंच गई. जहां उसका सामना 4 फरवरी को पर्थ स्कॉर्चर्स से होगा.

Tags: Big bash league, Dan Christian, T20 cricket

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें