साउथ अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस की गिनती सर्वकालिक महान ऑलराउंडरों में की जाती है. (TWITTER)
नई दिल्ली. साउथ अफ्रीका (South Africa) के पूर्व क्रिकेटर जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) का नाम क्रिकेट जगत में बेहद सम्मान के साथ लिया जाता है. उनकी गिनती दुनिया के सर्वश्रेष्ठ ऑलराउंडर्स में होती है. यहां तक कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) में उनके बल्लेबाजी और गेंदबाजी के आंकड़े किसी चमत्कार से कम मालूम नहीं पड़ते. दुनियाभर में अपने सौम्य स्वभाव के लिए मशहूर जैक्स कैलिस एक बार फिर सुर्खियों में हैं. कैलिस ने सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर साझा की है, जिसमें उनका आधा चेहरे पर दाढ़ी है और आधा चेहरा शेव किया हुआ नजर आ रहा है.
कैलिस ने स्वीकार किया अनोखा चैलेंज
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) से संन्यास लेने के बाद जैक्स कैलिस (Jacques Kallis) अपने निजी जीवन का लुत्फ उठा रहे हैं. सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उनकी इस तस्वीर से भी ये बात साबित होती है. दरअसल, कैलिस ने एक अच्छे काम के लिए पैसे जुटाने के मकसद से चैलेंज लेते हुए आधा चेहरा शेव कर लिया. कैलिस ने गोल्फ के विकास और गैंडों के संरक्षण के लिए अपना आधा चेहरा शेव किया है. कैलिस ने ये तस्वीर साझा करते हुए लिखा, 'अगले कुछ दिन दिलचस्प रहने वाले हैं. ये सब अच्छे काम के लिए है.' जैक्स कैलिस के इस कदम की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. उनके प्रशंसकों ने उन्हें इस काम के लिए सलाम किया है.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket, Cricket news, Jacques kallis, South Africa National Cricket Team, Sports news