जेम्स एंडरसन 39 साल के हैं और उनके नाम अभी 917 अंतरराष्ट्रीय विकेट हैं. (AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन (James Anderson) लॉर्ड्स टेस्ट के दौरान भारतीय खिलाड़ियों से भिड़े थे. इसके बाद कई मौकों पर दाेनों टीम के खिलाड़ियों के बीच तीखी नोक-झोंक देखने को मिली थी. इस बीच एंडरसन का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे वे टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज आर अश्विन (R Ashwin) की फोटो के साथ घटिया हरकत करते दिखाई दे रहे हैं. टीम इंडिया मौजूदा पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है. तीसरा टेस्ट 25 अगस्त से हेडिंग्ले में खेला जाना है.
आईपीएल 2019 के दौरान आर अश्विन ने इंग्लिश बल्लेबाज जोस बटलर को मांकडिंग तरीके से आउट किया था. हालांकि नियम के अनुसार, अंपायरों ने बटलर को आउट करार दिया था. इस घटना के बाद काफी विवाद हुआ था. इसी के बाद बीबीसी के कार्यक्रम के दाैरान जेम्स एंडरसन आर अश्विन की फोटो टुकड़े-टुकड़े करते दिखाई दिए थे. वीडियो वायरल होने के बाद फैंस ने एंडरसन की जमकर क्लास भी लगाई है. अश्विन ने मौजूदा सीरीज में अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है.
They do this. Then their supporters talk about Spirit of Cricket. Don’t know how low can they go!
When I said Englishmen deserve getting those sledging from the Indians (Kohli & Bumrah specifically), I meant it and rightly so. 👍 pic.twitter.com/tJTUEao144
— Jaanvi 🏏 (@ThatCric8Girl) August 18, 2021
पहले बुमराह फिर कोहली से हुआ था विवाद
जेम्स एंडरसन और भारतीय खिलाड़ियों के बीच दूसरे टेस्ट के दौरान विवाद हुआ था. मैच के चौथे दिन टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने एंडरसन के खिलाफ कई बाउंसर गेंद का इस्तेमाल किया था. दिन का खेल खत्म होने के बाद वे बुमराह से कुछ कहते हुए देखे गए थे. इतना ही नहीं मैच के 5वें दिन वे गेंदबाजी के दौरान पिच पर दौड़ लगाते देखे गए. इसके बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने उन्हें जमकर लताड़ा था. भारत ने यह मैच 151 रन से जीता था. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में कुल 5 मुकाबले होने हैं.
.
Tags: Cricket news, IND vs ENG, Ind vs eng 2021, India Vs England, James anderson, R ashwin, Team india
नसीरुद्दीन शाह फिर आया गुस्सा, बोले- 'देश में मुस्लिमों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है लेकिन...'
कौन है ऋतुराज गायकवाड़ की जिंदगी की VVIP? खुद दुनिया को बताई सच्चाई, अभी से शादी की मिलने लगी बधाई
गर्मी में यह फल ही नहीं इसके बीज भी हैं बेहद करामाती, बॉडी से निकाल देंगे चर्बी, 5 अन्य फायदे भी कर देंगे हैरान