नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट में जब भी स्टारडम या कमाई की बात आती है तो बल्लेबाजों का नाम ही आगे रहता है. विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) देश के सबसे महंगे क्रिकेटरों में शामिल हैं. एमएस धोनी संन्यास के बाद भी ज्यादातर क्रिकेटरों से ज्यादा कमाई करते हैं. साल 2020, जो हर बात में लोगों को चौंकाता रहा है, वह क्रिकेटरों की कमाई में भी नया आंकड़ा लेकर आया है. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इस साल भारतीय टीम से खेलते हुए सबसे अधिक कमाई करने वाले क्रिकेटर बन गए हैं. उन्होंने विराट कोहली को पीछे छोड़ा है. रोहित शर्मा इस लिस्ट में टॉप-5 में भी नहीं हैं.
जसप्रीत बुमराह ने भारतीय टीम की ओर से साल 2020 में 4 टेस्ट, 9 वनडे और 8 टी20 मैच खेले. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की ओर से भारतीय क्रिकेटरों को एक टेस्ट मैच खेलने के लिए 15 लाख रुपए मिलते हैं. इसी तरह प्रति वनडे 6 लाख और प्रति टी20 मैच 3 लाख रुपए मैच फीस (Match Fees) मिलती है. इस तरह जसप्रीत बुमराह को 2020 में कुल 1.38 करोड़ रुपए मैच फीस मिली, जो किसी भी भारतीय क्रिकेटर से ज्यादा है. यह रकम उनकी कॉन्ट्रैक्ट फीस के अतिरिक्त है.
विराट कोहली ने 2020 में भारत की ओर से साल 3 टेस्ट, 9 वनडे और 10 टी20 मैच खेले. इस तरह उन्हें इस साल कुल 1.29 करोड़ रुपए मैच फीस मिली. वे बुमराह के बाद सबसे अधिक मैच फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर रहे. दिलचस्प बात यह है कि कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा टेस्ट मैच पैटरनिटी लीव लेने की वजह से नहीं खेल रहे हैं. अगर वे यह मैच खेलते तो उनकी साल की कुल मैच फीस 1.44 करोड़ रुपए हो जाती.
जसप्रीत बुमराह और विराट कोहली के बाद सबसे अधिक मैच फीस हासिल करने वाले भारतीय क्रिकेटर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) रहे. उन्होंने साल में 2 टेस्ट, 9 वनडे और 4 टी20 मैच खेले. इस तरह उन्हें इस साल कुल 96 लाख रुपए मैच फीस मिली.
रोहित शर्मा मैच फीस से कमाई करने के मामले में टॉप-5 क्रिकेटरों में भी शामिल नहीं हो पाए. इसकी एक बड़ी वजह उनकी खराब फिटनेस रही. रोहित ने इस साल 3 वनडे और 4 टी20 मैच खेले. इस तरह उन्हें इस साल कुल 30 लाख रुपए मैच फीस मिली.
रोहित शर्मा से ज्यादा मैच फीस तो इस साल अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को मिली. रहाणे ने 2020 में 4 टेस्ट मैच खेले और इससे उन्हें 60 लाख रुपए मैच फीस मिली. पंत ने इस साल 3 टेस्ट, एक वनडे और 2 टी20 मैच खेले. इस तरह उन्हें इस साल कुल 57 लाख रुपए मैच फीस मिली.undefined
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, BCCI, Bye Bye 2020, Jasprit Bumrah, Rohit sharma, Team india, Virat Kohli, Yearender 2020
FIRST PUBLISHED : December 26, 2020, 11:50 IST