जसप्रीत बुमराह की जगह ले सकता है तेज गेंदबाज. (AFP)
नई दिल्ली: तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने शानदार स्विंग गेंदबाजी के दम पर टीम इंडिया में एक अलग पहचान बनाई है. चोट के बाद टीम में कब उनकी वापसी होगी यह किसी को भी नहीं पता. यही वजह है कि अब भारतीय टीम मैनेजमेंट युवाओं की ओर रुख करने लगा है. जस्सी एशिया कप और टी20 विश्व कप 2022 भी नहीं खेल पाए. काफी हद तक उनकी कमी जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने पूरी की है. जम्मू कश्मीर के एक अन्य तेज गेंदबाज वसीम बशीर भी तेज गति से गेंदबाजी करने के लिए जानें जाते हैं. ऐसे में अगर बुमराह जल्द फिट नहीं होते हैं तो यह तेज गेंदबाज उनकी जगह ले सकता है.
बता दें कि वसीम बशीर जम्मू कश्मीर से आते हैं. उनकी उम्र अभी महज 22 साल की है. फिलहाल वह जम्मू-कश्मीर अंडर 25 टीम का हिस्सा हैं. कुछ दिनों पहले बशीर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा था, जिसमें वह धारदार गेंदबाजी करते हुए नजर आ रहे थे. बशीर के लिए सबसे बड़ा हथियार उनका बाउंसर है, जो बल्लेबाजों के समझ से परेह है. ऐसे में वह आने वाले समय में टीम इंडिया के लिए बेहतर गेंदबाज साबित हो सकते है.
सुनील गावस्कर को युवा तेज गेंदबाज में दिखी जसप्रीत बुमराह की झलक, कहा- ‘उसपर नजर रखो…
IND vs AUS: टेस्ट सीरीज के सभी मुकाबले कब और कैसे देखें Live? जानें पूरी डिटेल
भारतीय दिग्गज है वसीम का मेंटर
वसीम बशीर का मेंटर कोई और नहीं बल्कि टीम इंडिया को विश्व कप जिताने वाला खिलाड़ी इरफान पठान है. इरफान पठान भले ही क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं लेकिन वह आज भी युवा गेंदबाजों की सहायता करते हुए नजर आते हैं. वसीम बशीर के गुरु भी इरफान ही हैं. जिस तरह से इरफान उनकी सहायता कर रहे हैं ऐसा प्रतीत होता है कि वह जल्द ही आईपीएल खेलते नजर आएंगे.
.
Tags: Irfan pathan, Jasprit Bumrah, Team india
मारधाड़ से हटकर बनी ये 8 फिल्में, कहानी के दम पर मचाया तहलका, तीसरे नंबर वाली को जितना देखो मन नहीं भरता
'KGF 2' और 'कांतारा' के बाद, साउथ से फिर उठने वाला है 1 बड़ा बवंडर, जल्द हिलने वाला है बॉक्स ऑफिस
5 दिन में 2 एक्टर, 1 डायरेक्टर ने द केरला स्टोरी को बताया प्रोपेगेंडा, नवाजुद्दीन, कमल हासन और...यूजर्स भड़के