होम /न्यूज /खेल /IND vs ENG: बुमराह ने Most Duck की रेस में बर्न्स को पीछे छोड़ा, बेदी की बराबरी की, अब दुनिया में सिर्फ ढिल्लन आगे

IND vs ENG: बुमराह ने Most Duck की रेस में बर्न्स को पीछे छोड़ा, बेदी की बराबरी की, अब दुनिया में सिर्फ ढिल्लन आगे

India vs England: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके.

India vs England: जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में खाता भी नहीं खोल सके.

India vs England: जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में एक अनचाहा रिकॉर्ड बनाया. जसप्रीत बुमराह (Jasprit B ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. क्रिकेट की दुनिया में कई बार आप ना चाहते हुए भी ऐसे काम कर जाते हैं, जो आपको रिकॉर्ड बुक में स्थान दिला देता है. इंग्लैंड के खिलाफ (India vs England) चौथे टेस्ट में जसप्रीत बुमराह के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ. बुमराह (Jasprit Bumrah) मैच के पहले दिन 10वें नंबर पर बैटिंग करने आए और बिना खाता खोले आउट हो गए. यह इस साल रिकॉर्ड सातवां मौका है जब जसप्रीत बुमराह शून्य के स्कोर पर पैवेलियन लौटे हैं. उन्होंने इसके साथ ही एक साल में सबसे अधिक बार शून्य (Most Duck) पर आउट होने के मामले में बिशन सिंह बेदी (Bishan Singh Bedi) की बराबरी कर ली है.

    भारत और इंग्लैंड की टीमें ओवल टेस्ट में आमने-सामने हैं. यह जसप्रीत बुमराह का 24वां टेस्ट मैच है. बुमराह इन 24 टेस्ट में 14 बार शून्य पर आउट हो चुके हैं. दिलचस्प बात यह है कि 14 में से 7 बार तो वे 2021 में ही बिना खाता खोले आउट हुए हैं. इस साल बुमराह के बाद इंग्लैंड के रॉरी बर्न्स सबसे अधिक बार शून्य पर आउट हुए हैं. ओपनर बर्न्स 2021 में 5 बार बिना खाता खोले आउट हुए हैं. रॉरी बर्न्स और बुमराह एक समय बराबरी पर थे. लेकिन अब बुमराह आगे निकल गए हैं.

    एक साल में सबसे अधिक बार शून्य पर आउट होने का विश्व रिकॉर्ड मर्वन ढिल्लन (Mervyn Dillon) के नाम हैं. वेस्टइंडीज का यह खिलाड़ी 2002 में 11 टेस्ट में 10 बार खाता नहीं खोल सका था. मोस्ट डक के इस रिकॉर्ड की लिस्ट में दूसरे नंबर पर बुमराह, बिशन सिंह बेदी समेत 8 खिलाड़ी हैं. इनमें मिचेल जॉनसन, कर्टनी वॉल्श, जेरोमी टेलर, नुआन प्रदीप, वेन क्लार्क और एलन हर्स्ट शामिल हैं.

    Tags: Cricket news, IND vs ENG, India Vs England, Jasprit Bumrah, Most Duck

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें