T20 World Cup 2022: जसप्रीत बुमराह अभी एनसीए में हैं. (AFP)
नई दिल्ली. जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) टीम इंडिया के अहम खिलाड़ियों में से एक हैं. वे पीठ की चोट के कारण साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर हो चुके हैं. इस बीच खबर आ रही थी कि उनके ठीक होने में 4 से 6 महीने का समय लग सकता है. ऐसे में उनके ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से शुरू हो रहे टी20 वर्ल्ड कप में (T20 World Cup 2022) भी उतरने पर संशय था. लेकिन इस बीच एक राहत की खबर टीम को मिली है. जानकारी के मुताबिक, तेज गेंदबाज बुमराह को किसी तरह का फ्रैक्चर नहीं है. ऐसे में वे 4 से 6 हफ्ते में फिट हो सकते हैं. भारत को वर्ल्ड कप के पहले मैच में 23 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ना है.
टाइम्स ऑफ इंडिया को एक सूत्र ने बताया, एनसीए में बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने बुमराह के चोट की जांच की. इसमें पाया गया है कि उन्हें स्ट्रेस फ्रैक्चर नहीं है, बल्कि स्ट्रेस रिएक्शन है. यह फ्रैक्चर से एक चरण पहले की चोट है. ऐसे में उन्हें ठीक होने में से 4 से 6 महीने नहीं बल्कि सिर्फ 4 से 6 हफ्ते लगेंगे. जानकारी के मुताबिक सबकुछ सही रहा तो वे कम से कम नॉकआउट राउंड मुकाबलों के दौरान खेलते हुए दिख सकते हैं.
टीम के साथ जाना मुश्किल
टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप के लिए 5 अक्टूबर को रवाना हो रही है. लेकिन जसप्रीत बुमराह का टीम के साथ जाना मुश्किल है. टीम 15 अक्टूबर तक उनकी चोट की अपडेट को लेकर इंतजार करेगी. इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. सूत्र ने बताया कि 15 अक्टूबर से पहले तक बिना किसी टेक्नीकल कमेटी के दूसरे खिलाड़ी को टीम से जोड़ा जा सकेगा. ऐसे में सभी रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं.
रोहित-कोहली दोनों गुवाहाटी में एक ही मैच में लगा चुके हैं शतक, आज फिर बन सकता है बड़ा स्कोर
ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में बायाे बबल नहीं है. ऐसे में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया रेगुलर फ्लाइट से रवाना होगी. टूर्नामेंट के दौरान कोविड-19 का टेस्ट भी नहीं होना है. सिर्फ शिकायत के बाद ही इस तरह की जांच की जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Australia, Jasprit Bumrah, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, Team india
कहीं आपने भी तो नहीं डाउनलोड कर लिया ChatGPT का फेक ऐप? तुरंत कर दें डिलीट, वरना लेने के देने पड़ जाएंगे!
कियारा आडवाणी कर चुकीं महेश बाबू संग रोमांस, साउथ स्टार संग खूब जमीं जोड़ी, शानदार है दोनों का ऑनस्क्रीन लव
दो दिग्गज रेस से बाहर, डेढ़ साल का इंतजार खत्म कर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उतरेगा रणजी सुपरस्टार?