क्रिस गेल ने आईपीएल के सबसे खतरनाक गेंदबाज का खुलासा किया. (BCCI/ IPL)
नई दिल्ली: यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल आईपीएल इतिहास के सबसे महान बल्लेबाजों में से एक रहे हैं. वो आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, कोलकाता नाइट राइडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब जैसी टीमों की तरफ से खेले हैं. हालांकि, साल 2022 से क्रिस गेल आईपीएल में हिस्सा नहीं ले रहे है. उन्होंने अब एक ऐसे गेंदबाज का खुलासा किया है, जिसने उन्हें आईपीएल के दौरान सबसे ज्यादा परेशान किया. हैरान करने वाली बात यह है कि इन गेंदबाजों में ना हरभजन सिंह, रविचंद्रन अश्विन और ना ही भुवनेश्वर कुमार का नाम शामिल है.
जियो सिनेमा पर बातचीत के दौरान उनसे पूछा गया कि आईपीएल में आपको किस गेंदबाज ने सबसे ज्यादा परेशान किया है. उन्होंने इसका जवाब देते हुए कहा,” बेशक बुमराह, मैं भज्जी या अश्विन की तरह किसी ऑफ स्पिनर को नहीं चुनने जा रहा हूं. लेकिन, जिसने मुझे परेशान किया वह है बुमराह. उनकी धीमी गेंद खेलना काफी मुश्किल होता है. उसके वैरिएशन काफी अलग-अलग हैं. इसलिए मैं बुमराह को पिक करूंगा.”
बता दें कि क्रिस गेल द्वारा अश्विन या हरभजन सिंह का नाम नहीं लेना थोड़ा हैरान कर देने वाला था. क्योंकि दोनों ही गेंदबाजों ने क्रिस गेल को आईपीएल में 5 बार आउट किया है.
गेंदबाजों की करते थे जमकर धुनाई
क्रिस गेल आईपीएल इतिहास में उन खिलाड़ियों में गिने जाते हैं, जो गेंदबाजों की धुनाई करने के लिए जाने जाते थे. पिच पर सेट होने के बाद उनका बल्ला बोलने लगता था. बात करें उनके रिकॉर्ड की तो वह आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी है. उनके नाम आईपीएल में 141 इनिंग्स में 357 छक्के हैं. वही एबी डिविलियर्स 239 छक्कों के साथ उनसे काफी पीछे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Chris gayle, Harbhajan singh, IPL, Jasprit Bumrah
खराब फॉर्म पर पिता ने लगाया 'प्यार में पड़ने' का इल्जाम! मनोचिकित्सक से मिलवाया, रोहित का है भरोसेमंद बैटर
IPL: रैना ने आईपीएल में लपके हैं सर्वाधिक कैच, टॉप 5 में भारतीय धुरंधरों का जलवा, लिस्ट में केवल 1 विदेशी खिलाड़ी
WPL: सबसे महंगी खिलाड़ी फेल, स्मृति की साथी का 1 विकेट 1.5 करोड़ का पड़ा, बेस प्राइस में बिके 3 खिलाड़ी चमके