जसप्रीत बुमराह एनसीए में हर्षल पटेल के साथ अपना रिहैब पूरा कर रहे हैं. (Jasprit bumrah instagram)
नई दिल्ली. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण एशिया कप से बाहर हो गए हैं. बुमराह को इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के दौरान ही पीठ में चोट लगी थी. इसी वजह से वो सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला नहीं खेले थे. बुमराह का एशिया कप में नहीं खेलना भारत के लिए बड़ा झटका है. लेकिन, भारतीय फैंस के लिए अच्छी खबर भी आ गई है. बुमराह ने टीम इंडिया में कमबैक के लिए तैयारी शुरू कर दी है. वो, फिलहाल बैंगलुरू की नेशनल क्रिकेट एकेडमी में अपना रिहैबिलिटेशन पूरा कर रहे हैं. इससे जुड़ा एक वीडियो उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है.
वीडियो के साथ बुमराह ने कैप्शन लिखा- कोई भी बाधा बड़ी नहीं. वीडियो में बुमराह हर्डल के ऊपर से छलांग लगाते नजर आ रहे हैं. साथ ही वो बड़ी गेंद के साथ बॉलिंग एक्शन की प्रैक्टिस करते नजर आ रहे हैं. उनकी प्रैक्टिस को देखकर यह लग रहा है कि बुमराह अब मैदान पर वापसी करने से ज्यादा दूर नहीं है.
View this post on Instagram
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Asia cup, Harshal Patel, India Vs Pakistan, Jasprit Bumrah, Team india