बेंगलुरु. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम ( Chinnaswamy Stadium Bengaluru) में श्रीलंका के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच (pink-ball Test) में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की धारदार गेंदबाजी देखने को मिली. बुमराह ने यहां 5 विकेट लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में ‘विकेटों’ का तिहरा शतक पूरा किया. टेस्ट में उप कप्तानी की भूमिका निभा रहे बुमराह ने 8वीं बार पांच विकेट हॉल अपने नाम किया. बुमराह की इस खास उपलब्धि पर पत्नी संजना गणेशन ने सोशल मीडिया पर अपने पति की जमकर तारीफकी.
संजना गणेशन (Sanjana Ganesan) ने अपनी ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर लिखा, ‘8वां और गिनती जारी है, गर्व है.’ बुमराह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 300 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की सूची में 12वें नंबर पर आ गए हैं. श्रीलंका के खिलाफ बुमराह ने पहली पारी में घातक गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 24 रन देकर 5 विकेट झटके. डे-नाइट टेस्ट मैच से पहले बुमराह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 295 विकेट थे. बुमराह के नाम टेस्ट में 120, वनडे में 113 और टी-20 में 67 विकेट हैं.
जसप्रीत बुमराह के ‘पंच’ से निकला श्रीलंका का दम, पहली बार घर में हासिल किया खास मुकाम
8th and counting! So proud ❤️👑
— Sanjana Ganesan (@SanjanaGanesan) March 13, 2022
2016 में किया था डेब्यू
जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने साल 2016 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था. इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा. बुमराह कई बार चोट की वजह से टीम से अंदर बाहर होते रहे हैं. भारत की ओर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट दिग्गज अनिल कुंबले (Anil Kumble) के नाम हैं. कुंबले ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में कुल 953 विकेट चटकाए हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: India Vs Sri lanka, Jasprit Bumrah, Pink Ball Test, Sanjana Ganesan, Team india