श्रीनाथ की गलती पर धवन ने ठहाके लगाकर लिया आनंद
नई दिल्ली. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच दूसरा वनडे मुकाबला रांची में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में भारतीय कप्तान शिखर धवन (Shikhar Dhawan) को टॉस के दौरान मायूसी हाथ लगी. विपक्षी टीम के कप्तान केशव महराज (Keshav Maharaj) टॉस जीतने में कामयाब रहे. इस बीच मैदान में धवन का मजाकिया अंदाज देखने को मिला.
भारतीय कप्तान शिखर धवन और विपक्षी कप्तान केशव महराज टॉस के लिए मैदान में तैयार थे. यहां मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ को टॉस के लिए धवन के हाथ में सिक्का थमाना था, लेकिन वह सिक्का देना ही भूल गए. लेकिन इस गलती के पल भर बाद ही श्रीनाथ को इसका एहसास हो गया. उन्होंने तुरंत जेब से निकालकर सिक्का धवन के हाथ में थमाया.
🚨 Toss Update from Ranchi 🚨
South Africa have elected to bat against #TeamIndia in the second #INDvSA ODI.
Follow the match ▶️ https://t.co/6pFItKiAHZ @mastercardindia pic.twitter.com/NKjxZRPH4e
— BCCI (@BCCI) October 9, 2022
यह भी पढ़ें- स्टुअर्ट ब्रॉड टेस्ट सीरीज के लिए नहीं जाएंगे पाकिस्तान! सामने आई बड़ी वजह
इस बीच मस्तमौला धवन ने ठहाके लगाकर इस गलती का आनंद लिया. साथ में महराज भी मंद मंद मुस्कुराते नजर आए. इस मजेदार पल का एक वीडियो बीसीसीआई ने भी साझा किया है. जिसमें आप धवन के लुभावने हंसी को देख सकते हैं.
भारतीय टीम दूसरे वनडे मुकाबले में दो बदलाव के साथ मैदान में उतरी है. ऋतुराज गायकवाड़ और रवि बिश्नोई की जगह क्रमशः टीम में शाहबाज अहमद और वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है.
वहीं विपक्षी टीम में भी तीन बदलाव देखने को मिल रहे हैं. कैप्टन टेम्बा बावुमा, लुंगी एनगिडी और तबरेज शम्सी की जगह क्रमशः रीजा हेंड्रिक्स, ब्योर्न फोर्टूइन और एनरिक नॉर्किया को शामिल किया गया है.
भारत की प्लेइंग 11: शिखर धवन (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव और मोहम्मद सिराज.
दक्षिण अफ्रीका की प्लेइंग 11: क्विंटन डिकॉक, जानेमन मलान, रीजा हेंड्रिक्स, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वेन पर्नेल, केशव महाराज (कप्तान), ब्योर्न फोर्टूइन, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs South Africa, Javagal Srinath, Keshav Maharaj, Shikhar dhawan, Team india