भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप के लिए पड़ोसी मुल्क का दौरा करेगी या नहीं? फैसला आज. (BCCI/Twitter)
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी या नहीं, इसपर फैसला आज (शनिवार) हो जाएगा. एशिया कप 2023 का आयोजन इस साल पाकिस्तान में होना है. लेकिन भारत ने पहले ही अपना रुख साफ कर दिया है कि वह पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सचिव जय शाह एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) की आपात बैठक में हिस्सा लेने के लिये बहरीन में हैं. यह बैठक पीसीबी चेयरमैन नजम सेठी (Najam Shethi) के अनुरोध पर बुलाई गई है जिसमें पाकिस्तान के एशिया कप मेजबानी अधिकार के भाग्य पर फैसला होगा.
अगर बीसीसीआई के सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो सितंबर में पाकिस्तान के एशिया कप की मेजबानी का कोई भी या बिल्कुल मौका नहीं है. टूर्नामेंट को या तो संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में कराए जाने और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के मेजबानी अधिकार बरकरार रखने की उम्मीद है या फिर श्रीलंका दूसरा विकल्प हो सकता है.
यह भी पढ़ें:VIDEO: ‘बेरहम’ कायरन पोलार्ड… आंद्रे रसेल को दिखाए दिन में तारे .. मुंह छुपाता नजर आया साथी खिलाड़ी
‘पाक जाने को सरकार से नहीं मिली मंजूरी’
बीसीसीआई के सूत्र ने कहा, ‘जय शाह (Jay Shah) इस समय एसीसी (ACC) बैठक के लिये बहरीन में हैं. बीसीसीआई अपना पक्ष नहीं बदलेगा. हम पाकिस्तान नहीं जाएंगे क्योंकि हमें सरकार से मंजूरी नहीं मिली है.’ समझा जा सकता है कि हाल में पेशावर में बम धमाके ने पाकिस्तान में फिर से क्रिकेट टूर्नामेंट कराने के बारे में सुरक्षा चिंताएं बढ़ा दी हैं.
तब नजम सेठी ने लगाए थे ये आरोप
पिछले साल दिसंबर में एसीसी चेयरमैन शाह ने महाद्वीपीय टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी कर दिया था और एशिया कप के स्थल का जिक्र नहीं किया गया था. इसके बाद सेठी ने शाह पर एकतरफा फैसला करने का आरोप लगाया था. इससे पहले एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने एशिया में होने वाले इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के लिए रोडमैप तैयार कर लिया है.
(इनपुट-भाषा)
.
Tags: Asia cup, BCCI, Jay Shah, Team india