जेमिमा रोड्रिग्स की पारी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को महिला टी20 वर्ल्ड कप में हराया. (BCCI Women Twitter)
नई दिल्ली. महिला टी20 वर्ल्ड (Women’s T20 World Cup 2023) में जैसी शुरुआत की भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने उम्मीद की थी, ठीक वैसा ही हुआ है. हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय टीम ने अपने पहले ग्रुप मैच में पाकिस्तान को धो डाला. भारत ने महिला टी20 के इतिहास के दूसरे सबसे बड़े स्कोर का पीछा करते हुए जीत दर्ज की. वो भी 6 गेंद रहते 7 विकेट से. भारत की जीत में जेमिमा रोड्रिग्स की अहम भूमिका रही. उन्होंने तीन नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए 38 गेंद में नाबाद 53 रन की पारी खेली और लगातार दो चौके लगा टीम को जीत दिलाई.
जेमिमा की ये पारी काफी खास है. क्योंकि उन्हें पिछले साल न्यूजीलैंड में हुए वनडे वर्ल्ड की टीम में मौका नहीं मिला था. लेकिन अब टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने ही जीत का चौका जड़ा.
जेमिमा रोड्रिग्स को पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में जगह नहीं मिली थी. ये जेमिमा के लिए किसी झटके से कम नहीं था. वो 2021 में 5 वनडे पारियों में दहाई का आंकड़ा तक नहीं पार कर पाईं थीं. उसी साल जुलाई में उन्होंने भारत के लिए वनडे खेला था. लेकिन उन्होंने मायूस होने के बजाए और कड़ी तैयारी का प्लान बनाया और कमबैक के मिशन में जुट गईं. इसके लिए उन्होंने मुंबई के मैदानों में 14 साल के बच्चों के साथ भी क्रिकेट खेली.
मैंने अंडर-19 के लड़कों के साथ प्रैक्टिस की: जेमिमा
जेमिमा ने टीम इंडिया में अपनी वापसी को लेकर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत में बताया, “टीम से बाहर रहने के दौरान मैं अपने कोच प्रशांत शेट्टी के पास पहुंचीं और हमने एक प्लान बनाया. मुझे हफ्ते में 2 मैच खेलने होते थे. इसके बाद प्रैक्टिस करनी होती थी. संडे ट्रेनिंग की छुट्टी रहती थी. इसी दौरान मैंने खुद को चुनौतीपूर्ण परिस्थिति में डाला. मैं फ्लैट विकेट के बजाए टर्निंग ट्रैक पर खेल रही थी. मुंबई के आजाद मैदान पर अंडर-14 और अंडर-19 ऐज ग्रुप के लड़कों के साथ मैंने मैच खेले. सुबह के वक्त पिच पर ओस होने के कारण गेंद काफी स्विंग होती थी और जैसे-जैसे दिन चढ़ता गेंद टर्न लेने लगती. इससे मेरे खेल में निखार आया.”
इसी का नतीजा रहा कि जेमिमा रोड्रिग्स की जब पिछले साल वर्ल्ड कप के बाद टीम में वापसी हुई तो बल्ला जमकर बोला. उन्होंने 20 में 39 की औसत से रन बनाए.
‘मेरे लिए ये पारी बेहद खास’
मैच के बाद जेमिमा ने अपनी इस पारी को लेकर कहा, “मुझे नहीं पता कि मैं क्या कहूं. मुझे पता था कि अगर मैं आखिर तक टिकी रही तो मैच हम जीत जाएंगे. ये पारी मेरे लिए खास है. काफी समय से बल्ले से रन नहीं निकल रहे थे. भगवान का आशीर्वाद रहा. मैं इसे अपने माता-पिता को समर्पित करना चाहती हूं. वो लोग स्टेडियम में मौजूद हैं. ये पारी उनके लिए.”
1 चौके से जेमिमा ने किए दो शिकार, पाकिस्तान का हुआ काम तमाम, वर्ल्ड कप रिकॉर्ड बुक में लिखवाया नाम
जेमिमा ने 150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए हाल ही में अंडर-19 टी20 विश्व कप जीतीं ऋचा घोष के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 33 गेंद में नाबाद 58 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी में जेमिमा ने 13 गेंद में 20 और ऋचा ने 20 गेंद में 31 रन जोड़े.
.
Tags: Harmanpreet kaur, ICC T20 Women World Cup, Jemimah Rodrigues, Women's T20 World Cup, Womens Cricket
आखिरी मैच में महेंद्र सिंह धोनी नहीं खोल पाए खाता, गोल्डन डक करने वाला गेंदबाज कौन, किसने किया आउट?
छठी बार ट्रॉफी जीतकर कहा अलविदा, चेन्नई का चैंपियन हुआ रिटायर, अब कभी नहीं उतरेगा IPL में खेलने
250 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी, जडेजा ने छुड़ाए हार्दिक पंड्या के छक्के, चेन्नई को चैंपियन बना रच दिया इतिहास