जेमिमा रोड्रिग्स वनडे वर्ल्ड कप में चयन नहीं होने से काफी दुखी हो गई थीं. (Instagram)
नई दिल्ली. भारतीय महिला बैटर जेमिमा रोड्रिग्स (Jemimah Rodrigues) के लिए साल 2022 की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी. इस प्रतिभावान बैटर को न्यूजीलैंड में आयोजित महिला वनडे वर्ल्ड कप टीम में जगह नहीं मिली थी, जहां भारतीय टीम प्वॉइंट टेबल में पांचवें स्थान पर रही थी. टीम इंडिया नॉकआउट दौर में पहुंचने में असफल रही. इन सबके बावजूद जेमिमा ने हार नहीं मानी और इस दौरान उन्होंने हॉकी में भी हाथ आजमाया.
रिपोर्ट के मुताबिक जेमिमा ने मुंबई में आयोजित वेलिंग्टन कैथोलिक जिमखाना रिंक टूर्नामेंट में अंकल किचन यूनाइटेड टीम का प्रतिनिधित्व किया. वर्ल्ड कप के बाद जेमिमा को श्रीलंका के खिलाफ लिमिटेड ओवर की सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी हुई. इसके बाद वह बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में भी खेलती हुई नजर आईं, जहां भारत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें:सूर्यकुमार यादव का 8 दिन में दूसरी बार किसने तोड़ा दिल? श्रीलंका की अब खैर नहीं!
भारत दौरे पर कैसे आ रहा श्रीलंका का प्रतिबंधित क्रिकेटर? बोर्ड लगा चुका है 1 साल का बैन
भारतीय टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन (WV Raman) के साथ जेमिमा ने बुधवार को टॉक शो में खुलकर बातचीत की. उन्होंने इस दौरान कई सवालों के जवाब दिए. जेमिमा अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कई राज की बातें बताई. उन्होंने ये भी बताया कि टीम से ड्रॉप होने के बाद एक खिलाड़ी के लिए मानसिक रूप से इस स्वीकार करना कितना मुश्किल होता है.
‘मैं उस समय घर में रहकर भी जेमिमा नहीं थी’
जेमिमा रोड्रिग्स ने कहा, ‘ उन दिनों, खासकर साल की शुरुआत में जब मुझे टीम से ड्रॉप किया गया तब, मुझे अपनी फैमिली का बहुत सपोर्ट मिला. मुझे लगता है कि मैं उनके बिना कुछ नहीं कर सकती थी. जब मेरा वनडे वर्ल्ड कप टीम में चयन नहीं हुआ था तब मैं मुश्किल दौर से गुजर रही थी. उस समय मैं घर के अंदर जेमिमा नहीं थी और वे अच्छी तरह जानते थे. मैं उनके लिए फेक जेमिमा बनने की कोशिश कर रही थी. मैं घर पर खुश रहने की कोशिश कर रही थी. क्रिकेट एक ऐसी चीज है जिसे मैं सबसे ज्यादा पसंद करती हूं. वर्ल्ड कप में खेलना मेरा सपना था लेकिन ऐसा हो नहीं सका. कुछ सप्ताह मैं घर पर सो नहीं सकी. मुझे डरावने सपने आते थे और मैं अचानक आधी रात को उठकर बैठ जाती थी.’
जेमिमा रोड्रिग्स यूं निकलीं बुरे दौर से
जेमिमा ने इस दौरान बताया कि कैसे उन्हें इस बुरे दौर से निकलने में मदद मिली. जेमिमा ने कहा कि जब मैंने इस बारे में अपनी फैमिली के साथ बैठकर बातचीत शुरू की तब मुझे इस बुरे दौर से निकलने में मदद मिली. बकौल जेमिमा, ‘ वो दिन मुझे अच्छी तरह से याद है जब मैं अपनी मॉम और डैड के साथ बैठी थी और हम तीनों एक दूसरे को खुश रखने की कोशिश कर रहे थे. मैं पूरी तरह से टूट चुकी थी. तब मैंने अपने डैड से कहा कि मुझे लगता है कि मुझे क्रिकेट से कुछ दिनों के लिए ब्रेक ले लेना चाहिए. यह सुनकर मेरे पिता भी रोने लगे, जबकि मेरे डैड कभी भी नहीं रोते हैं. वह मुझे कभी भी बुरे दौर से गुजरते हुए नहीं देखना चाहते हैं. इसके बाद मेरी मॉम भी काफी टूट सी गई थीं. हम सब बैठकर रोने लगे. मुझे लगता है कि यही बुरे दौर से निकलने की शुरुआत थी. मैंने कुछ समय के लिए ब्रेक लिया और वो समय फैमिली के साथ बिताई.’
जेमिमा एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर थीं
जेमिमा ने महिला एशिया कप में शानदार प्रदर्शन किया था. वह इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर थीं. जेमिमा ने 8 मैचों में 217 रन बनाए थे. अब यह भारतीय बैटर साउथ अफ्रीका में ट्राई सीरीज में खेलती हुई नजर आएंगी. ट्राई सीरीज की शुरुआत 19 जनवरी से होगी. इसके बाद भारतीय टीम साउथ अफ्रीका में टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Indian women cricketer, Jemimah Rodrigues, Women cricket
साइबर फ्रॉड की बड़ी घटना, पुणे के बुजुर्ग ने ऑनलाइन गंवाए 1 करोड़ रुपये, ठगी का ये तरीका आपको भी बना सकता है कंगाल!
आलिया भट्ट ही नहीं, ये 5 सेलेब्स भी प्यार के मामले में रहे लकी, अपने क्रश को ही बनाया जीवनसाथी
फ्रीजर तो जमा रहा बर्फ लेकिन फ्रिज नहीं कर रहा कूलिंग? इन 5 बातों को रखें ध्यान, नहीं होगी परेशानी!