होम /न्यूज /खेल /एक IPL सीजन में ही कीमत 14 से 1.50 करोड़ पर आई, फिर भी रफ्तार वही, राहुल के साथी की टीम को किया बेदम

एक IPL सीजन में ही कीमत 14 से 1.50 करोड़ पर आई, फिर भी रफ्तार वही, राहुल के साथी की टीम को किया बेदम

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. टीम ने पेसर ने बिग बैश लीग के मैच में शानदार गेंदबाजी की. (BBL Twitter)

मुंबई इंडियंस के लिए अच्छी खबर है. टीम ने पेसर ने बिग बैश लीग के मैच में शानदार गेंदबाजी की. (BBL Twitter)

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने जिस गेंदबाज को बेस प्राइस में खरीदा था, उसने एक टी20 लीग में केएल राहुल ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

MI ने जिस गेंदबाज को खरीदा, उसने बिग बैश लीग में अपना जलवा दिखाया
केएल राहुल के साथी की टीम को अकेले इस गेंदबाज ने हिला डाला

नई दिल्ली. आईपीएल 2023 के लिए बीते हफ्ते हुए ऑक्शन में कई खिलाड़ियों का जैकपॉट लगा था तो कई को पिछली नीलामी से काफी कम कीमत में खरीदा गया. ऐसे ही एक खिलाड़ी थे ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्ड्सन, जिन्हें मुंबई इंडियंस ने 1.5 करोड़ की बेस प्राइस पर खरीदा. रिचर्ड्सन को आईपीएल 2021 में पंजाब किंग्स ने पूरे 14 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि, 2021 में रिचर्ड्सन का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. उन्होंने 3 मैच में महज 3 विकेट ही लिए थे.

इसके बाद, रिचर्ड्सन आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उतरे ही नहीं. लेकिन, इस बार रिचर्ड्सन ने किस्मत आजमाई. उन्हें मुंबई इंडियंस ने खरीद तो लिया. लेकिन, एक ही सीजन में उनकी कीमत घटकर 14 से 1.50 करोड़ हो गई. खैर, इस पेसर की कीमत भले ही कम हो गई. लेकिन, गेंद की रफ्तार और वार में कोई कमी नहीं आई.

झाय रिचर्ड्सन ने बिग बैश लीग के एक मैच में पर्थ स्कॉर्चर्स की तरफ से खेलते हुए अकेले ही केएल राहुल की लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी मार्कस स्टोइनिस की टीम मेलबर्न स्टार्स का शिकार कर दिया. झाय की रफ्तार के आगे मेलबर्न के बल्लेबाज बेबस नजर आए. उन्होंने अपने 4 ओवर में 25 रन देकर 4 विकेट झटके. उन्होंने 13 डॉट गेंद भी फेकी. मेलबर्न स्टार्स को शुरुआती दोनों झटके झाय रिचर्ड्सन ने ही दिए. उन्होंने मेलबर्न स्टार्स की पारी के चौथे ओवर की चौथी गेंद पर थॉमस रोजर्स को आउट किया. इसकी अगली ही गेंद पर, रिचर्ड्सन ने ब्यू वेबस्टर का शिकार कर दिया. वेबस्टर खाता भी नहीं खोल पाए.

‘वर्ल्ड कप करीब, बार-बार ब्रेक लेना बंद करें..’ वर्ल्ड चैंपियन खिलाड़ी की रोहित-द्रविड़ को खरी-खरी

क्यों बल्ले पर ऊं लिखकर खेलता है विदेशी खिलाड़ी? हनुमान जी का भी है भक्त, इसी साल की है शादी

रिचर्ड्सन के दिए इन दो झटकों से मेलबर्न स्टार्स की टीम उबर ही नहीं पाई. वो यहीं नहीं रूके, उन्होंने 14वें ओवर में फिर मेलबर्न को दोहरे झटके दिए. इस तेज गेंदबाज ने अपने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर नाथन कुल्टर नाइल को आउट किया और फिर अगली गेंद पर ही ल्यूक वुड को क्लीन बोल्ड कर दिया. रिचर्ड्सन की कहर बरपाती गेंदबाजी के कारण मेलबर्न की टीम 20 ओवर में 135 रन ही बना सकी. मेलबर्न स्टार्स की तरफ से हिल्टन कार्टराइट ने सबसे अधिक 36 रन बनाए.

Tags: Big bash league, IPL 2023, Jhye Richardson, Marcus Stoinis, Mumbai indians

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें