जिम लेकर के नाम दर्ज है बड़ा रिकॉर्ड. (AFP)
नई दिल्ली. क्रिकेट को दिलचस्प बनाने में कई दिग्गजों का महत्वपूर्ण योगदान रहा है. एक ऐसा ही खिलाड़ी है जिसे फैंस आज भी याद करते हैं. यह कोई और नहीं इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर जिम लेकर (Jim Laker) हैं. लेकर के नाम विश्व क्रिकेट का एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज है जिसे किसी युवा खिलाड़ी के लिए तोड़ पाना लोहे के चने चबाना जैसे साबित होने वाला है.
दरअसल, लेकर 1956 में एशेज सीरीज के दौरान जबर्दस्त लय में नजर आ रहे थे. उन्होंने सीरीज के चौथे मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपनी उम्दा गेंदबाजी से झकझोर कर रख दिया था. इस मुकाबले में उन्होंने 90 रन खर्च करते हुए 19 विकेट चटका डाले थे. हाल यह रहा कि उन्होंने अपनी टीम के लिए पहली पारी नौ और दूसरी पारी में 10 सफलता प्राप्त की.
जिम लेकर के इस कहर बरपाती गेंदबाजी का परिणाम यह रहा कि इंग्लैंड यह मुकाबला पारी और 170 रन से अपने नाम करने में कामयाब रहा. इसके साथ ही लेकर के नाम एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज हो गया जिसे आज तक कोई गेंदबाज नहीं तोड़ पाया. लेकर के बाद टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में कई गेंदबाजों ने 10 विकेट चटकाने का तो कारनामा किया, लेकिन वह पुरे मैच में 19 विकेट कभी नहीं चटका पाए.
जिम लेकर का क्रिकेट करियर:
जिम लेकर ने अपने क्रिकेट करियर में कुल 46 टेस्ट मुकाबले खेले. इस बीच उनको 86 पारियों में 21.25 की औसत से 193 सफलता हाथ लगी. लेकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में तीन बार 10 और नौ बार पांच विकेट लेने का कारनामा है. इंग्लिश दिग्गज का टेस्ट क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 90 रन खर्च कर 19 विकेट है.
.
Tags: England, England cricket team, England vs Australia