मोईन अली और तस्लीमा नसरीन. (फोटो: AFP/File)
नई दिल्ली. अक्सर विवादों के जरिए सुर्खियों में रहने वाली बांग्लादेशी लेखिका तस्लीमा नसरीन (Taslima Nasreen) ने इंग्लैंड के क्रिकेटर मोईन अली (Moeen Ali) को लेकर एक आपत्तिजनक ट्वीट किया है. मोईन अली आईपीएल 2021 में चेन्नई सुपरकिंग्स का हिस्सा हैं और वह तैयारियों में जुटे हैं. इस बीच सोमवार (5 अप्रैल) को तस्लीमा नसरीन ने ट्वीट किया था, 'अगर मोईन अली क्रिकेट नहीं खेल रहे होते तो वो शायद आईएसआईएस जॉइन करने सीरिया जा चुके होते.' इस ट्वीट के तुरंत बाद तस्लीमा को इंग्लैंड के क्रिकेटरों ने जमकर लताड़ा है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज और राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोफ्रा आर्चर ने तस्लीमा नसरीन को करारा जवाब दिया है. आर्चर ने ट्वीट किया, 'क्या आप ठीक हो? मुझे नहीं लगता कि आप ठीक हो.' विवाद बढ़ता देख तस्लीमा ने अपनी सफाई पेश की. तसलीमा ने कहा, 'नफरत करने वालों को पता होना चाहिए कि मोईन अली पर किया गया ट्वीट मजाक में किया गया था. लेकिन उन्होंने इस मुझे परेशान करने का एक मुद्दा बना लिया क्योंकि मैं मुस्लिम समाज को सेकुलर बनाने का और इस्लामिक धर्मांधता का विरोध करती हूं. मानवता का सबसे बड़ा दुर्भाग्य यह है कि महिलाओं के पक्षधर लेफ्टिस्ट महिलाविरोधी इस्लामिक कट्टरपंथियों का समर्थन करते हैं.'
आर्चर ने तस्लीमा के सफाई वाले ट्वीट पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने लिखा, 'व्यंग्य? कोई भी नहीं हंस रहा, आप भी नहीं, आप कम से कम यह कर सकती हैं कि इस ट्वीट को हटा दें.'
इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर रेयान साइडबाटम (Ryan Sidebottom) ने तस्लीमा नसरीन को ट्वीट डिलीट करने की सलाह दी. उन्होंने लिखा, ‘मुझे लगता है कि आपको यह चेक करने की जरूरत है कि आप स्वस्थ महसूस कर रही हैं या नहीं. अच्छा होगा यदि आप अपना एकाउंट ही डिलीट कर दें.’
इंग्लैंड के खिलाड़ी साकिब महमदू ने ट्वीट किया, 'विश्वास नहीं होता. खराब व्यक्ति. खराब ट्वीट.' उनके इस ट्वीट को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी सैम बिलिंग्स ने रि-ट्वीट किया.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, Jofra Archer, Moeen ali, Sam Billings, Taslima Nasreen