इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर की इसी साल मई में दोबारा कोहनी की सर्जरी हुई थी. इसी वजह से वो पूरे साल क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे. (AFP)
लंदन. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) चोट के कारण लंबे समय के लिए क्रिकेट से दूर हो चुके हैं. चोट की वजह से आर्चर भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2021) और आईपीएल 2021 (IPL 2021) से बाहर हो चुके हैं. इतना ही नहीं वे एशेज सीरीज (Ashes Series) में भी नहीं खेल सकेंगे. जोफ्रा आर्चर की दाहिनी कोहनी की चोट फिर उभर आई है और इसकी वजह से वे पूरे साल गेंदबाजी नहीं कर सकेंगे.
इंग्लिश टीम के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने टेलीग्राफ में लिखा कि जोफ्रा आर्चर को अब चोट से डरना होगा. उन्होंने कहा, ‘आर्चर से पहले ग्रीम स्वान भी कोहनी की चोट के कारण दिक्कत में थे. अंत में उन्होंने परेशान होकर संन्यास ले लिया. हालांकि आर्चर अभी युवा हैं और उम्मीद है कि वे ठीक हो जाएंगे. लेकिन यह चिंताजनक बात जरूर है.’ 26 साल के जोफ्रा आर्चर ने इंग्लैंड की ओर से 13 टेस्ट, 17 वनडे और 12 टी20 के मुकाबले खेले हैं.
खिलाड़ी जोखिम उठाने से बचेगा
माइकल वॉन ने कहा कि कम क्रिकेटरों के पास यह विकल्प होता है कि कोहनी खराब होने के बाद वह एक दिन में 25 ओवर गेंदबाजी करने का जोखिम उठाए. खिलाड़ी अब टी20 क्रिकेट से कमाई कर सकते हैं और आर्चर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ लिमिटेड ओवर क्रिकेट के गेंदबाज हैं. उन्होंने कहा कि जोफ्रा आर्चर का बाहर होना वर्ल्ड कप और एशेज के लिहाज से इंग्लिश टीम के लिए बड़ा झटका है. एशेज के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया में होने हैं.
यह भी पढ़ें: IPL 2021: बीसीसीआई कोरोना को लेकर सख्त, दोनों टीका लगवाने वाले खिलाड़ी ही यूएई जा सकेंगे!
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: रवींद्र जडेजा का बड़ा कमाल, महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में हुए शामिल
वर्ल्ड कप में किया कमाल का प्रदर्शन
जोफ्रा आर्चर की चोट जब पहली बार उभरी थी तब से ये तेज गेंदबाज सिर्फ 6 टेस्ट, 3 वनडे और 11 टी20 मैच ही खेल सका है. इंग्लैंड ने जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और ऑली स्टोन के पेस और बाउंस का इस्तेमाल कर एशेज जीतने की योजना बनाई थी, लेकिन इस तिकड़ी के सबसे खतरनाक गेंदबाज आर्चर ही बाहर हो गए हैं. 2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान आर्चर ही इंग्लैंड की गेंदबाजी को लीड कर रहे थे और उन्होंने फाइनल में सुपर ओवर फेंक इंग्लैंड को वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया था. वे अब तक टेस्ट में 42, वनडे में 30 और टी20 में 14 विकेट ले चुके हैं. ओवरऑल टी20 करियर की बात की जाए तो उन्होंने 121 मैच में 153 विकेट लिए हैं.
.
Tags: Ashes Series, Cricket news, Ecb, Icc T20 world cup, IPL 2020, Jofra Archer, Michael vaughan