होम /न्यूज /खेल /SA vs WI: एक मैच में टी20 के 2 सबसे तेज शतक, इतने छक्के कि गिनते-गिनते थक जाएं, गेल भी छूटे पीछे

SA vs WI: एक मैच में टी20 के 2 सबसे तेज शतक, इतने छक्के कि गिनते-गिनते थक जाएं, गेल भी छूटे पीछे

SA vs WI: वेस्टइंडीज और द.अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टी20 में दो बैटर ने टी20 इतिहास के 2 सबसे तेज शतक ठोके. (Cricket south africa twitter

SA vs WI: वेस्टइंडीज और द.अफ्रीका के बीच सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टी20 में दो बैटर ने टी20 इतिहास के 2 सबसे तेज शतक ठोके. (Cricket south africa twitter

South Africa vs West Indies 2nd T20I: दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे दूसरे टी20 में दोनों तरफ के बल्ले ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

जॉनसन चार्ल्स ने वेस्टइंडीज के लिए टी20 का सबसे तेज शतक ठोका
क्विंटन डिकॉन ने भी दक्षिण अफ्रीका की तरफ से दूसरा सबसे तेज सैकड़ा जड़ा

नई दिल्ली. वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच सेंचुरियन के सुपर स्पोर्ट पार्क में दूसरा टी20 खेला जा रहा है. इस मैच में चौके-छक्कों की ऐसी बारिश हुई कि एक झटके में कई रिकॉर्ड धराशायी हो गए. इस मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. लेकिन, वेस्टइंडीज के विकेटकीपर बैटर जॉनसन चार्ल्स ने तो बल्ले से कोहराम मचा दिया. चार्ल्स ने महज 39 गेंदों में शतक पूरा किया और वेस्टइंडीज के लिए टी20 में सबसे तेज ठोकने वाले बल्लेबाज बन गए. उन्होंने क्रिस गेल का रिकॉर्ड तोड़ा है. गेल ने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ 47 गेंद में शतक ठोका था. टी20 में सबसे तेज शतक ठोकने का रिकॉर्ड दक्षिण अफ्रीका के बैटर डेविड मिलर के नाम है. उन्होंने 35 गेंद में सैकड़ा जड़ा था. रोहित शर्मा ने भी टी20 में इतने ही गेंदों पर शतक ठोका है.

जॉनसन चार्ल्स को आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में किसी टीम ने नहीं खरीदा था और अब उन्होंने धुआंधार शतक ठोका है. वेस्टइंडीज ने पहले सेंचुरियन में खेले जा रहे दूसरे टी20 में पहले बैटिंग की थी. लेकिन, पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग का विकेट गंवा दिया था. हालांकि, कैरेबियाई टीम पर इसका असर नहीं पड़ा. तीसरे पर बैटिंग के लिए उतरे जॉनसन चार्ल्स अलग ही मूड में थे. उन्होंने काइल मेयर्स के साथ मिलकर दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की जमकर खबर ली. चार्ल्स ने सिर्फ 23 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन महज 16 गेंद में ही ठोक डाले.

वेस्टइंडीज की पारी के 13वें ओवर में सिसांदा मगाला की चौथी गेंद पर हवाई फायर के साथ चार्ल्स ने 39 गेंद में अपना शतक पूरा किया. चार्ल्स 14वें ओवर में आउट हुए. लेकिन, उससे पहले उन्होंने 46 गेंद में 118 रन ठोक डाले. चार्ल्स की आतिशी पारी के कारण वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 258 रन बनाए. ये टी20 में वेस्टइंडीज का सबसे बड़ा स्कोर है. ओवरऑल टी20 क्रिकेट में ये पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है.

शोएब अख्तर ने पाकिस्तान के जले पर छिड़का नमक, अफगानिस्तान से हार पर बोले- हमारे पठान भाई जीत गए, बस अब…

इस बीच, लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम ने भी करार प्रहार किया. क्विंटन डिकॉक ने भी 43 गेंद में शतक ठोक डाला. ये दक्षिण अफ्रीका की तरफ से टी20 का दूसरे सबसे तेज शतक है. ये डिकॉक का पहला टी20 शतक है. इसके साथ ही उन्होंने करियर ट्रिपल पूरा कर लिया. मतलब, वो टेस्ट, वनडे के बाद टी20 में शतक जमाने वाले बल्लेबाज बन गए. डिकॉक ने अपना शतक पूरा करने में 9 चौके और 8 छक्के लगाए. डिकॉक 100 रन बनाकर आउट हो गए.

Tags: Chris gayle, Quinton de Kock, South Africa vs West Indies

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें