जोस बटलर ने शतकीय पारी खेलकर एमएस धोनी का रिकॉर्ड तोड़ दिया. (AP)
नई दिल्ली. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर (Jos Buttler) ने साउथ अफ्रीका (ENG vs SA) के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे इंटरनेशल मैच में शानदार शतक जड़ा. बटलर की बेहतरीन पारी के दम पर इंग्लैंड ने प्रोटियाज टीम को 59 रन से मात दी. इस दौरान विकेटकीपर बैटर बटलर ने अपने नाम एक बड़ी उपलब्धि दर्ज कर ली. उन्होंने दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhonis) और युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया.
किंबरले के डायमंड ओवल में खेले गए इस मुकाबले में जोस बटलर ने 127 गेंदों पर 131 रन की पारी खेली. बटलर के वनडे इंटरनेशनल में यह 11वीं सेंचुरी है. साउथ अफ्रीका के खिलाफ 50 ओवर के क्रिकेट में बटलर ने दूसरा शतक जड़ा. पांचवें या इससे निचले क्रम पर बटलर का यह आठवां शतक है. वह इस नंबर पर ज्यादा शतक जड़ने वाले बैटर बन गए हैं. इससे पहले यह रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और ऑलराउंडर युवराज सिंह के नाम था. दोनों ने पांचवें या इससे निचले क्रम पर उतरकर 7 शतक जड़े थे.
यह भी पढ़ें:Rohit Sharma के लिए गुड न्यूज… IPL 2023 से पहले फिट हुआ मैच विनर गेंदबाज.. टीम को क्लीनस्वीप से बचाया
साउथ अफ्रीका के दिग्गज एबी डिविलियर्स, इयोन मोर्गन और एंड्रयू साइमंड्स ने वनडे में पांचवें या इससे निचले क्रम में 6 शतक जड़े हैं. मैच की बात करें तो इंग्लिश टीम ने पहले बैटिंग करते हुए 7 विकेट पर 346 रन बनाए. डेविड मलान ने 114 गेंदों पर 118 रन की पारी खेली. साउथ अफ्रीका की ओर से तेज गेंदबाज लुंगी एंगिडी ने 4 विकेट चटकाए. लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटिया टीम 287 रन ही बना सकी. उसकी ओर से हेनरिक क्लासेन ने 80 रन की पारी खेली.
जोफ्रा आर्चर ने हासिल की फिटनेस
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने तीसरे वनडे में 6 विकेट अपने नाम किए. लंबे समय बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करने वाले आर्चर ने इस दौरान अपनी फिटनेस भी साबित की. आर्चर का लय में लौटना आईपीएल फ्रेंचाइजी मुंबई इंडियंस के लिए शुभ संकेत है. आर्चर पिछले सीजन चोट की वजह से आईपीएल में नहीं खेले थे. आर्चर ने 9.1 ओवर की गेंदबाजी में एक ओवर मेडन डालते हुए 40 रन देकर 6 इंग्लिश बैटर को पवेलियन भेजा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England vs south Africa, Jos Buttler, Ms dhoni, Yuvraj singh