जोस बटलर ने 20 गेंद में पूरा किया अर्द्धशतक. (ANI)
नई दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग 2023 (Indian Premier League 2023) का चौथा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हैदराबाद में खेला जा रहा है. इस रोमांचक मुकाबले की शुरूआती ओवरों में आरआर के सलामी जोस बटलर (Jos Buttler) का तूफानी अंदाज देखने को मिला है. उन्होंने पारी का आगाज करते हुए महज 20 गेंद में 250 की स्ट्राइक रेट से अर्द्धशतक जड़ा है. यह उनकी आईपीएल में दूसरी सबसे तेज अर्द्धशतकीय पारी है. इससे पहले उन्होंने साल 2018 में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में महज 18 गेंदों में अर्द्धशतक पूरा किया था.
फजलहक फारूकी का बने शिकार:
विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर को अफगान तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी (Fazalhaq Farooqi) ने बोल्ड करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. आउट होने से पूर्व बटलर ने अपनी टीम के लिए कुल 22 गेंदों का सामना किया. इस बीच उनके बल्ले से 245.45 की स्ट्राइक रेट से 54 रन निकले. बटलर ने अपनी इस उम्दा पारी में 46 रन महज छक्के चौके से प्राप्त किया. बटलर के बल्ले से इस बेहतरीन इनिंग्स में कुल सात चौके एवं तीन छक्के निकले.
यह भी पढ़ें- IPL 2203: सीजन समाप्त होने से पहले ही सहवाग ने कर दी भविष्यवाणी, ये 3 खिलाड़ी ऑरेंज कैप पर जमा सकते हैं कब्जा
राहुल और कमिंस के नाम दर्ज है आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का रिकॉर्ड:
आईपीएल में सबसे तेज अर्द्धशतक लगाने का खास रिकॉर्ड केएल राहुल और पैट कमिंस के नाम दर्ज है. दोनों खिलाड़ियों ने महज 14-14 गेंद में अर्द्धशतक लगाने का कारनामा किया है. राहुल ने यह खास उपलब्धि साल 2018 में पंजाब के लिए खेलते हुए दिल्ली के खिलाफ प्राप्त की. वहीं कमिंस ने साल 2022 में कोलकाता के लिए शिरकत करते हुए मुंबई के खिलाफ इस कीर्तिमान को छुआ.
.
Tags: IPL 2023, Jos Buttler, Rajasthan Royals, Sunrisers Hyderabad