मैथ्यू वेड की हरकत को लेकर इंग्लैंड के कप्तान ने खुलासा किया कि उन्होंने वेड के खिलाफ अपील क्यों नहीं की. (Pic- Jos Buttler Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम मैदान में कई बार बेईमानी को लेकर चर्चा का विषय रह चुकी है. वहीं, इंग्लैंड (Australia vs England) के खिलाफ 9 अक्टूबर को हुए मुकाबले में फैंस ने मैथ्यू वेड (Matthew Wade) को आड़े हाथों लिया है. दरअसल, बल्लेबाजी कर रहे वेड ने गेंदबाज मार्क वुड (Mark Wood) को कैच लेने से रोकने की कोशिश की. उनकी इस हरकत को फैंस बेईमानी बता रहे हैं. हालांकि, इस हरकत के लिए उन्हें ऑब्सट्रेक्टिंग द फील्ड आउट करार नहीं दिया गया.
मैच के 17वें ओवर के तीसरी गेंद को मैथ्यू वेड समझ नहीं पाए और गेंद बल्ले से लगकर हवा में खड़ी हो गई. कैच पकड़ने के लिए गेंदबाज मार्क वुड आगे आए लेकिन बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने उन्हें धक्का दिया, जिससे वुड कैच नहीं ले पाए. हालांकि इस मुद्दे पर अंपायर्स के बीच बातचीत हुई लेकिन बल्लेबाज को ऑब्सट्रेक्टिंग द फील्ड आउट नहीं दिया गया. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने मैच के बाद इस बारे में बात की और बताया कि उन्होंने मैथ्यू वेड के खिलाफ अपील क्यों नहीं की.
‘ऐसा करना घातक हो सकता है’- जोस बटलर
जोस बटलर ने पोस्ट मैच प्रजेंटेशन के दौरान इस घटना को लेकर कहा, ‘मुझे नहीं पता था क्या हुआ है. मेरी नजरें गेंद पर थीं. उन्होंने मुझसे पूछा कि क्या मैं अपील करना चाहता हूं उस समय मैंने सोचा हम लंबे समय तक ऑस्ट्रेलिया आए हैं. अभी शुरू में ही ऐसा करना घातक हो सकता है.’
6 पारी में 4 अर्धशतक और एक शतक, टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय बल्लेबाज ने दिया करारा जवाब
इंग्लैंड को नहीं महंगा पड़ा मैथ्यू वेड का नॉट आउट
इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 209 रनों का लक्ष्य रखा. इंग्लैंड की तरफ से कप्तान जोस बटलर और एलेक्स हेल्स की दमदार पारियों ने कंगारू टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. जोस बटलर ने 32 गेंदो में 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 68 रन बनाए. वहीं, दूसरी तरफ एलेक्स हेल्स ने 51 गेंदो में 84 रनों की तूफानी पारी खेली.
मैथ्यू वेड का मैदान में रुकना मेहमानों के लिए महंगा नहीं पड़ा. वेड केवल 21 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डेविड वार्नर ने 44 गेंदो में 73 रन बनाए. लेकिन टीम को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके. इंग्लैंड ने इस मैच को 8 रनों से जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है.
.
Tags: Australia vs England, Jos Buttler, Mark Wood, Matthew wade