ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं जोस बटलर. (Pic- Jos Buttler Instagram)
नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड (Australia vs England) के बीच 9 अक्टूबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत होगी. टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) से पहले दोनों टीमें इस सीरीज को अपने नाम करना चाहेंगी. वहीं, टी20 सीरीज से पहले इंग्लैंड के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. टीम के स्टार बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में वापसी कर सकते हैं.
इंग्लैंड के कप्तान चोट के कारण पाकिस्तान के खिलाफ 7 मैचों की टी20 सीरीज से भी चूक गए थे. हालांकि, बटलर की गैरमौजूदगी में भी इंग्लैंड ने पाकिस्तान को सीरीज में 4-3 से मात दी. उनकी वापसी ने सेलेक्टर्स की चिंता बढ़ा दी है. यदि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बटलर वापसी करते हैं तो एलेक्स हेल्स या फिलिप सॉल्ट में से किसी एक खिलाड़ी को बाहर बैठना पड़ सकता है. दोनोंं ही खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है. इस बीच फिलिप साल्ट ने अपने प्रदर्शन को लेकर प्रतिक्रिया भी दी है.
‘मैं बाकी बल्लेबाजों से अलग हूं’- फिलिप साल्ट
दाएं हाथ के बल्लेबाज ने कहा, ‘इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ी एक निडर क्रिकेटर हैं. यदि आप एक निडर खिलाड़ी नहीं हैं तो मेरे मुताबिक आप इंग्लैंड की टीम में फिट नहीं हो सकते. मैं जिस तरह से खेलता हूं, उस पर अपनी मुहर लगाना चाहता हूं. मुझे लगता है कि मैं इस सेट-अप में कई बल्लेबाजों से काफी अलग हूं, मैं खेल को आगे बढ़ाना चाहता हूं.’
गिलक्रिस्ट ने टी20 वर्ल्ड कप में 5 खिलाड़ियों पर लगाया दांव, एक भारतीय को किया शामिल
जोस बटलर ने 2022 में किया शानदार प्रदर्शन
जोस बटलर ने 2022 में अपने बेहतरीन प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप में बटलर का चोटिल होना इंग्लैंड के लिए बड़ी समस्या हो सकती है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 में 4 शतक और इतने ही अर्धशतक लगाए थे और सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी साबित हुए. दाएं हाथ के बल्लेबाज द हंड्रेड के दौरान चोटिल हो गए थे. लेकिन अब उम्मीद जताई जा रही है कि इंग्लैंड के कप्तान ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में वापसी कर सकते हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: England Team, England vs Australia, Jos Buttler, T20 Series