होम /न्यूज /खेल /ENG VS NED : वनडे में 500 रनों तक पहुंचेगी कोई टीम ? जॉस बटलर ने दिया जवाब

ENG VS NED : वनडे में 500 रनों तक पहुंचेगी कोई टीम ? जॉस बटलर ने दिया जवाब

बटलर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी. (PIC- AFP)

बटलर ने नीदरलैंड्स के खिलाफ 162 रनों की तूफानी पारी खेली थी. (PIC- AFP)

नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड की टीम 500 रनों का आंकड़ा छूने से बस 2 रन दूर रह गई. जॉस बटलर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हु ...अधिक पढ़ें

नई दिल्ली. आईपीएल 2022 से जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जॉस बटलर ने शुक्रवार (17 जून) को नीदरलैंड्स के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की. 162 रन की अपनी तूफानी पारी के दौरान बटलर ने 7 चौके और 14 छक्के लगाए. बटलर के अलावा दो अन्य बल्लेबाजों ने भी इंग्लैंड के लिए शतकीय पारी खेली और इंग्लैंड ने 498 रन बनाकर एकदिवसीय क्रिकेट में इतिहास रच दिया.

‘वनडे में बनेंगे 500 रन’
इंग्लैंड की टीम 500 रनों का आंकड़ा छूने से बस 2 रन दूर रह गई. जॉस बटलर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि भविष्य में कोई टीम 500 रनों का आंकड़ा वनडे क्रिकेट में जरूर पार करेगी. बटलर ने कहा कि वनडे में 500 रन बनाने मुश्किल है. लेकिन किसी छोटे मैदान पर यह स्कोर बन सकता है. मैच में एक गेंद बाकी रहते इंग्लैंड का स्कोर 492 रन था. आखिरी गेंद पर लियाम लिविंगस्टोन ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 498 रन पहुंचा दिया.

यह भी पढ़ें : नीदरलैंड्स के खिलाफ इंग्लैंड ने रचा इतिहास, बनाया वनडे का सबसे बड़ा स्कोर

यह भी पढ़ें :  ENG vs NED: पहली बार वनडे में चौके और छक्के से बने 300 रन, 232 रन से बड़ी जीत भी मिली

इंग्लैंड ने तोड़ा अपना विश्व रिकॉर्ड
इंग्लैंड ने इस मैच में 498 रन का स्कोर बनाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया जो साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बनाया था. इंग्लैंड ने कंगारुओं के खिलाफ 481 रनों का स्कोर खड़ा किया था. नीदरलैंड्स का VRA क्रिकेट ग्राउंड काफी छोटा है और इससे पहले भी यहां 400 से ज्यादा स्कोर बन चुका है. साल 2006 में श्रीलंका ने इस मैदान पर 443 रनों का स्कोर बनाया था.

पहले से ज्यादा छक्के मारने की तैयारी में बटलर
बटलर ने कहा कि वे अपनी छ्क्के मारने की काबिलियत पर अब पहले से ज्यादा विश्वास करते हैं और भविष्य में और ज्यादा छक्के मारने का प्रयास करेंगे. बटलर ने इस मैच में 47 गेंदों पर शतक पूरा किया. इससे पहले 46 गेंदों पर 2015 में पाकिस्तान के खिलाफ शतक जड़ चुके हैं. अपना ही रिकॉर्ड तोड़ने से बटलर सिर्फ 1 गेंद से चूक गए.

Tags: Eoin Morgan, Jos Buttler, Liam Livingstone

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें