होम /न्यूज /खेल /IND vs AUS: भारत का बड़ा टेंशन दूर, मिचेल स्टार्क के बाद एक और घातक गेंदबाज पहले टेस्ट से आउट

IND vs AUS: भारत का बड़ा टेंशन दूर, मिचेल स्टार्क के बाद एक और घातक गेंदबाज पहले टेस्ट से आउट

IND vs AUS: एक और ऑस्ट्रेलियाई पेसर नागपुर टेस्ट से बाहर हो गया है. (Cricket australia instagram)

IND vs AUS: एक और ऑस्ट्रेलियाई पेसर नागपुर टेस्ट से बाहर हो गया है. (Cricket australia instagram)

IND VS AUS 1ST Test: नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया की परेशानी बढ़ाने वाली खबर आई है. मिचेल स्टार्क के पहले टेस्ट से ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में पहला टेस्ट खेला जाएगा
नागपुर टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा एक और झटका
मिचेल स्टार्क के बाद एक और पेसर पहले टेस्ट से हुआ बाहर

नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 9 फरवरी से शुरू होने वाले नागपुर टेस्ट से पहले एक और झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं. उन्हें पिछले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट के दौरान बाएं पैर में चोट लग गई थी. हेजलवुड सीरीज से पहले चोटिल होने वाले तीसरे ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हैं. मिचेल स्टार्क (उंगली की चोट, पहले टेस्ट से बाहर) और ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन (दूसरे टेस्ट तक गेंदबाजी करने की संभावना नहीं है, चोटिल उंगली के कारण भी) चोटिल खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.

अब नागपुर टेस्ट में कप्तान पैट कमिंस के पास तेज गेंदबाजी को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं होंगे. स्कॉट बोलैंड को भारत में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है या लांस मॉरिस प्लेइंग-XI का हिस्सा हो सकते हैं.

जोश हेजलवुड बाएं पैर में लगी चोट के कारण अलूर में टीम के प्रैक्टिस सेशन के दौरान ज्यादा गेंदबाजी नहीं कर पाए. वो नागपुर टेस्ट से पहले गेंदबाजी तो शुरू कर देंगे. लेकिन मैच फिट होना मुश्किल है. इसी वजह से उन्हें पहले टेस्ट से बाहर रखने का फैसला लिया गया है.

हेजलवुड ने अपनी चोट को लेकर कहा, “यह चोट मुझे सिडनी टेस्ट के बाद से परेशान कर रही. हमने बारिश के बाद उस टेस्ट में गेंदबाजी की थी. ऐसे में रनअप के दौरान शायद हील में चोट लग गई थी. ऐसे में मुझे लगता है कि मेरी बॉडी अभी वर्कलोड लेने के लिए पूरी तरह तैयार नहीं.”

IND vs AUS: क्या रोहित-राहुल टेस्ट सीरीज से पहले ही डर गए? एक-दो नहीं स्पिनर की पूरी प्लेइंग-XI ही उतार दी!

India vs Australia Test Series: ICC को भी भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का इंतजार, बताया किन-किन के बीच होगा Battle

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली में खेला जाएगा. नागपुर और दिल्ली टेस्ट के बीच 3 दिन का अंतर है. ऐसे में हेजलवुड के लिए दिल्ली टेस्ट से पहले फिट होना भी चुनौती होगा. हेजलवुड की गैरहाजिरी में स्कॉट बोलैंड को भारत में पहला टेस्ट खेलने का मौका मिल सकता है. बोलैंड ने अब तक सभी 6 टेस्ट ऑस्ट्रेलिया में ही खेले हैं. बोलैंड और कमिंस ने प्रैक्टिस सेशन के दौरान भी नई गेंद से काफी गेंदबाजी की है. बोलैंड ने 6 टेस्ट में 12.21 के औसत से कुल 28 विकेट लिए हैं.

Tags: Border Gavaskar Trophy, Cameron Green, India vs Australia, Josh Hazlewood, Pat cummins, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें