होम /न्यूज /खेल /Video: कैगिसो रबाडा की हिंदी सुन हो जाएंगे लोटपोट, ससुर को बोला- नमस्ते सुअ..., और हो गए 'धनिया'

Video: कैगिसो रबाडा की हिंदी सुन हो जाएंगे लोटपोट, ससुर को बोला- नमस्ते सुअ..., और हो गए 'धनिया'

कगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Screengrab)

कगिसो रबाडा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Screengrab)

Kagiso Rabada Viral Video: दक्षिण अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा इस समय ऑस्ट्रेलिया में टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं. रबाडा ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

कगिसो रबाडा इस समय टी20 वर्ल्ड कप में खेल रहे हैं
कगिसो रबाडा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है
कगिसो रबाडा आईपीएल में दिल्ली की ओर से खेलते हैं

नई दिल्ली. दक्षिण अफ्रीका के अनुभवी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) का इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में रबाडा हिंदी में बात करते हुए दिखाई दे रहे हैं. 22 गज की पट्टी पर दुनिया के दिग्गज बल्लेबाजों को ढेर करने वाले रबाडा वीडियो में देसी गर्लफ्रेंड के माता पिता को हिंदी में इम्प्रेस करने की कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

आरजे करिश्मा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज पर जो वीडियो शेयर किया है उसमें रेडियो जॉकी करिश्मा भी दिखाई दे रही हैं. करिश्मा प्रोटियाज पेसर को हिंदी में अपने सास और सुपर को इंफ्रेस करने की तरकीब बता रही हैं. आरजे करिश्मा ने वीडियो शेयर कर कैप्शन लिखा, ‘ सासु मां के बारे में नहीं जानता… पर मैं तो इंप्रेस हो गई. गुड जॉब (KG)

View this post on Instagram

A post shared by RJ Karishma (@rjkarishma)

रबाडा की हिंदी सुनकर हो जाएंगे लोटपोट
रबाडा इस समय टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में हिस्सा लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया में हैं. वह दक्षिण अफ्रीका की जर्सी पहने वीडियो में नजर आ रहे हैं. साथ में करिश्मा खड़ी हैं. रबाडा ने नमस्ते से शुरुआत करते हैं और फिर बोलते हैं, ‘मैं आपके परिवार को पाकर धनिया हो गया हूं.’इसके बाद करिश्मा उनकी गलती में सुधार करवाती हैं और बताती हैं कि उनका मतलब ‘धनिया’ नहीं ‘धन्य’ है. इसके बाद वह ससुर को सुअर बोल देते हैं. बाद में करिश्मा दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज को कैमरे से दूर लेकर चली जाती हैं.

दक्षिण अफ्रीका की धमाकेदार जीत
टी20 वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका ने अपने पहले वॉर्मअप मैच में न्यूजीलैंड को 98 रन पर ढेर करने के बाद 9 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस मुकाबले में रबाडा ने एक ओवर में एक विकेट चटकाए. कीवी टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.1 ओवर में 98 रन बनाए. जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 11.2 ओवर में एक विकेट पर 100 रन बनाए. रिली रोसो ने अर्धशतकीय पारी खेली.

Tags: Kagiso rabada, South africa, T20 World Cup, T20 World Cup 2022

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें