होम /न्यूज /खेल /एक दिन में 2 दिग्‍गजों ने लिया संन्‍यास, फिंच के बाद पाक बैटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, PCB ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी

एक दिन में 2 दिग्‍गजों ने लिया संन्‍यास, फिंच के बाद पाक बैटर ने क्रिकेट को कहा अलविदा, PCB ने दी बड़ी जिम्‍मेदारी

एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के सफलता की पकड़ी नब्ज. (AP)

एरॉन फिंच ने इंग्लैंड के सफलता की पकड़ी नब्ज. (AP)

ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान एरॉन फिंच के बाद पाकिस्तान के दिग्गज विकेटकीपर ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट स ...अधिक पढ़ें

नई दिल्‍ली. क्रिकेट फैन्‍स को एक ही दिन में 2 बड़े झटके लगे. पहले ऑस्ट्रेलिया को विश्व चैंपियन बनाने वाले कप्तान एरॉन फिंच ने अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट से संन्‍यास का ऐलान किया. इसके बाद पाकिस्‍तान के विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भी संन्‍यास ले लिया. फिंच और अकमल दोनों ने ही मंगलवार को आधिकारिक रूप से इस बात का ऐलान कर दिया. सुबह एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने सभी फॉर्मेट से संन्‍यास का ऐलान किया. शाम होते होते पाकिस्‍तान से भी संन्‍यास की खबर सामने आई है. अकमल लंबे वक्‍त से पाकिस्‍तान की राष्‍ट्रीय टीम से बाहर थे.

कामरान अकमल को एक दिन पहले ही पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड ने सेलेक्‍शन कमेटी में जगह दी थी. पाकिस्‍तान क्रिकेट लीग की शुरुआत होने में कुछ ही दिनों का वक्‍त बचा है. वो बाबर आजम की फ्रेंचाइजी पेशावर जाल्‍मी से बतौर मेंटॉर जुड़ गए हैं.

ऑस्‍ट्रेलियाई टीम के साथ आया घातक गेंदबाज…विराट को भी लगता है डर! जब-जब हुआ सामना… कोहली ने किया निराश

क्रिकेट टीम में खेलेगी हॉकी खिलाड़ी…भारत को टी20 विश्‍व कप जिताना है मकसद…पाकिस्‍तान से है शुरुआती भिड़ंत

पाकिस्‍तान की मीडिया से बातचीत के दौरान कामरान अकमल ने संन्‍यास का ऐलान कर दिया. अकमल ने कहा कि वह किसी भी फॉर्मेट में इस वक्‍त नहीं खेलेंगे. जब मैं घरेलू क्रिकेट नहीं खेल रहा हूं तो मुझे लीग क्रिकेट भी नहीं खेलना चाहिए. अगर में खेलता हूं तो इससे किसी योग्य खिलाड़ी की जगह खराब होती है. इसी बीच एक पत्रकार ने पूछा कि क्या अब वह संन्यास ले रहे हैं, तो कामरान ने कहा, “जी बिल्कुल. अब मैं सेलेक्टर भी बन गया हूं और मेंटॉर भी बन गया हूं.”

कामरान अकमल ने पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम के लिए अपना आखिरी मुकाबला साल 2017 में वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे फॉर्मेट मे खेला था. वो बीते छह साल से पाकिस्‍तान की टीम से बाहर थे. हालांकि अकमल पाकिस्‍तान सुपर लीग में अपनी सेवाएं दे रहे थे. पाकिस्‍तान के लिए कामरान अकमल ने 53 टेस्‍ट, 157 वनडे और 58 टी20 मुकाबले खेले हैं. एक आला दर्जे के विकेटकीपर के रूप में भी फैन्‍स उन्‍हें याद रखते हैं.

Tags: Aaron Finch, Kamran akmal, Pakistan cricket team

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें