सानिया मिर्जा अब कोर्ट में खेलती हुई नजर नहीं आएंगी. (pti)
नई दिल्ली. पूर्व विकेटकीपर बैटर कामरान अकमल (Kamran Akmal) ने भारत और पाकिस्तान के बीच मैच के एक दिलचस्प किस्से को शेयर किया है. 2005 में मोहाली में खेले गए इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) शोएब मलिक (Shoaib Malik) से बुरी तरह नाराज हो गए थे. झल्लाए गांगुली ने मैदान से जाते-जाते शोएब को धमकी तक दे डाली.
मार्च 2005 में मोहाली में खेले गए टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 312 रन बनाए. जवाब में भारत ने वीरेंद्र सहवाग के 173 और सचिन तेंदुलकर 94 रन की मदद से स्कोर बोर्ड पर 516 रन लगा दिए. हालांकि, सौरव गांगुली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. कामरान अकमल के मुताबिक, गांगुली के आउट होने की वजह शोएब मलिक का माइंड गेम था.
अकमल ने यूट्यूब चैनल ‘नादिर अली पॉडकास्ट’ में बताया कि सौरव गांगुली स्ट्राइक पर थे और बॉल दानिश कनेरिया के हाथ में थी. शोएब मलिक बैटर के करीब में फील्डिंग कर रहे थे. गांगुली ने कनेरिया की एक बॉल पर चौका जड़ दिया. इस पर शोएब ने कहा, ‘देखा कामरान, कितना प्रेशर है दादा पे, छक्के वाली बॉल पर चौका मारा.’ कामरान अकमल के मुताबिक, अगली गेंद पर सौरव ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की, लेकिन वह आउट हो गए. जाने से पहले गांगुली ने शोएब मलिक से कहा, ‘तू बहुत तेज है, तुझे मैं छोड़ूंगा नहीं, तू बहार आ.’ सौरव गांगुली ने पहली पारी में 21 रन बनाए थे.
VIDEO: बाबर ने पीटते-पीटते छोड़ा, अब खूबसूरत एंकर के सामने पाकिस्तानी बॉलर ने कर दी गजब हरकत
गौतम गंभीर के साथ हो गई थी गलतफहमी
कामरान अकमल ने एशिया कप 2009 में गौतम गंभीर के साथ हुई झड़प के बारे में भी बताया. पूर्व विकेटकीपर बैटर के मुताबिक, मैच के दौरान विकेट के पीछे गेंद पकड़ने के बाद मैंने आउट की अपील की. अंपायर ने इसे नकार दिया. गौतम गंभीर ने उस समय कुछ बोल रहे थे. लगा कि वह मुझे कुछ कह रहे, पर ऐसा था नहीं. यह पूरी तरह से एक गलतफहमी थी, जिसकी वजह से हम दोनों भिड़ गए थे.
.
Tags: India Vs Pakistan, Kamran akmal, Sania mirza, Saurav ganguly, Shoaib Malik
चौके से सेंचुरी... टीम इंडिया के खिलाफ 9वां शतक, स्टीव स्मिथ ने विराट कोहली के रिकॉर्ड को किया चकनाचूर
इन 5 सुपरस्टार्स के करियर पर लटक रही तलवार!, हर हाल में चाहिए 1 हिट फिल्म, कोरोना के बाद से बुरी फिरी है किस्मत!
200MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ Realme का ये धाकड़ फोन, प्रीमियम लुक के साथ मिलेगी तगड़ी बैटरी, बस इतनी है कीमत