Kane Williamson Ruled Out: केन विलियम्सन आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. (AP)
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने आईपीएल 2023 में भी अच्छी शुरुआत है. डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ने टी20 लीग के 16वें सीजन के पहले मैच में 4 बार की चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से मात दी. लेकिन मैच में बाद पंड्या को बुरी खबर मिली. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी केन विलियम्सन चोट के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो गए हैं. वे पहले मैच में प्लेइंग-XI तक में शामिल थे, लेकिन फिल्डिंग के दौरान छक्का बचाने के चक्कर में वे चोटिल हो गए थे. पिछले दिनों ऑक्शन में गुजरात ने उन्हें टीम में शामिल किया था. वे पिछले सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान थे.
केन विलियम्सन के आने से गुजरात टाइटंस को मिडिल ऑर्डर में एक भरोसेमंद बैटर मिल गया था. पिछले सीजन में विजय शंकर नंबर-3 पर कुछ खास खेल नहीं दिखा सके थे. स्पोर्ट्स तक की खबर के अनुसार, केन विलियम्सन चोट के कारण आईपील 2023 से बाहर हो गए हैं. वे मैच के 13वें ओवर में चोटिल हुए थे. इसके बाद उन्हें टीम के 2 सपोर्ट स्टाफ सहारा देकर बाहर ले गए थे. तभी से उनके खेलने को लेकर असमंजस जताया जा रहा था. हालांकि उन्होंने चोटिल होने से पहले 2 रन जरूर बचाए थे.
एक ओवर में जड़े 7 छक्के, फिर भी टीम इंडिया से बाहर, अब IPL में 9 छक्के लगाकर दिया करारा जवाब
मैच के बाद कप्तान हार्दिक पंड्या ने केन विलियम्सन को लेकर अपडेट भी दिया था. उन्होंने कहा कि उनके घुटने में चोट है. मैंने उन्हें मैसेज भी किया, लेकि चोट के अपडेट को मुझे अभी पता नहीं. वह स्कैन कराने गया है. डॉक्टर की जांच के बाद ही कुछ पता चल सकेगा. 32 साल के विलियम्सन ने आईपीएल में अब तक 78 मैच में 36 की औसत से 2101 रन बनाए हैं. 18 अर्धशतक भी ठोका है. 89 रन बेस्ट प्रदर्शन है. उन्होंने ओवरऑल टी20 के 246 मैच में 6304 रन बनाए हैं. एक शतक और 44 अर्धशतक लगाया है. स्ट्राइक रेट 123 का है. वे 150 से अधिक छक्के भी लगा चुके हैं.
.
Tags: Hardik Pandya, IPL, IPL 2023, Kane williamson