केन विलियमसन सनराइजर्स हैदराबाद के अहम खिलाड़ी हैं. (PIC:PTI)
नई दिल्ली. सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2021 के बाकी बचे मैचों के लिए न्यूजीलैंड के खिलाड़ी केन विलियमसन को टीम का नया कप्तान बनाया है. फिलहाल टीम की कप्तानी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर कर रहे थे. सनराइजर्स हैदराबाद का इस सत्र में प्रदर्शन बेहद खराब है. हैदराबाद की टीम को छह मुकाबलों में पांच बार हार मिली है. यह टीम आईपीएल अंकतालिका में सबसे निचले स्थान पर है. खुद डेविड वॉर्नर रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं. हैदराबाद के पास इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज जेसन रॉय का विकल्प उपलब्ध है. अगले कुछ मैचों में जेसन रॉय टीम में डेविड वॉर्नर की जगह ले सकते हैं.
सनराइजर्स ने एक बयान में कहा,‘‘ सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे.’’ टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी. इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है. बयान में कहा गया ,‘‘ यह फैसला आसान नहीं था क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है. हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे.’’
वॉर्नर को बीच सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से हटाने से पहले कई मौकों पर ऐसा हो चुका है. पिछले साल यूएई में हुए आईपीएल के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक ने कप्तानी छोड़ दी. केकेआर ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच से पहले ऐसा किया था. तब कार्तिक की जगह इंग्लैंड के ऑयन मोर्गन को टीम का कप्तान बनाया गया था.
इससे पहले, 2014 के आईपीएल में भी ऐसा हो चुका है. तब भी सनराइजर्स हैदराबाद ने बीच सीजन में शिखऱ धवन को कप्तानी से हटाते हुए वेस्टइंडीज के डेरेन सैमी को टीम की कमान सौंपी थी. ऐसा ही कुछ 2012 में डेक्कन चार्जर्स की कप्तानी करते हुए श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज कुमार संगकारा के साथ हुआ था. उन्होंने खराब फॉर्म के कारण न सिर्फ कप्तानी छोड़ी थी. बल्कि प्लेइंग-11 से भी खुद को ड्रॉप कर दिया था. ताकि कैमरून व्हाइट को खेलने का मौका मिल सके.
यह भी पढ़ें:
PAK vs ZIM: फवाद आलम पहली 4 टेस्ट फिफ्टी को शतक में बदलने वाले पहले एशियाई, विश्व रिकॉर्ड भी तोड़ा
हरप्रीत बरार का 5 दिन पुराना ट्वीट वायरल, अक्षय पर कसा था तंज-पैसों के लिए पगड़ी नहीं पहनता
इसके अलावा 2013 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करने वाले रिकी पोंटिंग ने भी खराब फॉर्म के कारण कप्तानी छोड़ दी थी और उसके बाद रोहित शर्मा टीम के नए कप्तान बने थे. वहीं, 2016 में किंग्स इलेवन पंजाब( पंजाब किंग्स) ने भी डेविड मिलर को कप्तानी से हटाकर मुरली विजय को ये जिम्मेदारी सौंपी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Cricket news, David warner, IPL 2021, Kane williamson, Sunrisers Hyderabad
न शाहरुख, न सलमान, कोई भी नहीं तोड़ पाया आमिर खान का 1 रिकॉर्ड, साउथ के सभी धुरंधर भी कर चुके हैं कोशिश
मशहूर कॉमेडियन के जीजा को मिली KKR में बड़ी जिम्मेदारी, पत्नी हैं बला की खूबसूरत, चलाती हैं करोड़ों का बिजनेस
PHOTO: पोती को गोद में लेते ही सारा टेंशन भूल गए लालू प्रसाद, देखें नए मेहमान के साथ परिवार की खास तस्वीरें