नई दिल्ली. भारतीय टीम अब गुरुवार यानी 25 नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज (IND vs NZ Test Series) खेलेगी. टेस्ट सीरीज का पहला मैच कानपुर के ग्रीन पार्क में खेला जाना है जिसके लिए दोनों टीमों के खिलाफ कानपुर पहुंच चुके हैं. जब खिलाड़ी टीम होटल पहुंचे तो उनका स्वागत खास अंदाज में हुआ. खिलाड़ियों के स्वागत सत्कार के दौरान भगवा रंग का असर नजर आया. इस मैच में अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) टीम इंडिया की कमान संभालेंगे. विराट कोहली (Virat Kohli) भी इस टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे और मुंबई में दूसरे टेस्ट में नजर आएंगे.
होटल पहुंचने पर सभी खिलाड़ियों का पहली बार भगवा गमछे से स्वागत हुआ. इतना ही नहीं, होटल के साउंड सिस्टम पर घंटे और घड़ियाल के साथ ‘राम-राम जय सीता-राम’ की ध्वनि गूंजती रही और भजन बजते रहे. इस मैच में कीवी टीम की कमान केन विलियमसन (Kane Williamson) संभालेंगे. केन की कप्तानी में न्यूजीलैंड टीम हाल में टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup-2021) के फाइनल तक पहुंची. हालांकि खिताबी मुकाबले में उसे ऑस्ट्रेलिया ने हराया.
इसे भी देखें, अजिंक्य रहाणे फॉर्म को लेकर नहीं परेशान, बोले- योगदान का मतलब शतक नहीं
इस बीच दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने कानपुर के ग्रीन पार्क में प्रैक्टिस सेशन में हिस्सा लिया. बीसीसीआई ने खिलाड़ियों के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो क्लिप भी शेयर किया है. इसके अलावा न्यूजीलैंड क्रिकेट ने भी सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें पोस्ट की हैं जिनमें कप्तान केन विलियमसन के अलावा सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस में हिस्सा ले रहे हैं.
View this post on Instagram
बता दें कि ओपनर केएल राहुल (KL Rahul) के चोटिल होने के कारण बाहर हो गए हैं और कानपुर टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं बन पाएंगे. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को शामिल किया गया है. इससे पहले भारत ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3 मैचों की टी20 सीरीज में न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ किया. टिम साउदी की कप्तानी में खेलते हुए कीवी टीम 0-3 से सीरीज हारी थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Ajinkya Rahane, Cricket news, IND vs NZ, IND vs NZ First Test, India vs new zealand, India vs New Zealand 2021
HBD: न्यूज रीडर से एक्ट्रेस बनीं Anasuya को कभी Jr NTR की फिल्म में मिले थे 500 Rs, अब एक दिन में लेती हैं...
80 साल की इस बुजुर्ग महिला ने गोशाला को दान दी 12 एकड़ जमीन, जीवित रहते करवाया मृत्यु भोज
फ्रेंड की शादी में Rashmika Mandanna ने लूटी महफिल, साउथ इंडियन स्टाइल में साड़ी पहन दिखीं बला की खूबसूरत