होम /न्यूज /खेल /विराट कोहली के सपोर्ट में आए कपिल देव, बोले- पुराने फॉर्म में लौटे तो जड़ेंगे तिहरा शतक

विराट कोहली के सपोर्ट में आए कपिल देव, बोले- पुराने फॉर्म में लौटे तो जड़ेंगे तिहरा शतक

विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं जड़ सके हैं. (AFP)

विराट कोहली नवंबर 2019 के बाद से कोई इंटरनेशनल शतक नहीं जड़ सके हैं. (AFP)

विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपना अंतिम इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में जड़ा था. भारतीय कप्तान ने 96 टेस्ट मैच खेले हैं, ज ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    नई दिल्ली. भारतीय कप्तान के शतक का सूखा इंग्लैंड सीरीज के बाद भी खत्म नहीं हो सका है. ऐसे में लीजेंडरी क्रिकेटर कपिल देव (Kapil Dev) ने विराट कोहली (Virat Kohli) का सपोर्ट किया है और कहा है कि वह इंटरनेशनल क्रिकेट में कई रिकॉर्ड तोड़ेंगे. भले ही कोहली हमेशा टेस्ट और वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड्स को तोड़ने की कोशिश करते रहते हैं, लेकिन भारतीय कप्तान ने कभी भी व्यक्तिगत स्कोर या निजी वजह से खेल नहीं खेला है. कप्तान जब भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत का नेतृत्व करते हुए उतरते हैं तो अच्छा स्कोर बनाने के लिए कोई जल्दबाजी नहीं करते हैं.

    ऐसे समय में जब विराट कोहली की बल्लेबाजी भारतीय क्रिकेट में चर्चा का विषय बन गई है. टीम इंडिया के पूर्व कप्तान कपिल देव ने ‘रन मशीन’ को अपना समर्थन दिया. उन्होंने कहा कि भारतीय कप्तान अपने पुराने फॉर्म में वापस आने के बाद बड़े शतक बनाना शुरू कर देंगे. अनकट नाम के शो में बाद करते हुए कपिल देव ने कोहली पर शक करने वालों को याद दिलाया कि कैसे भारतीय कप्तान एशियाई दिग्गजों में कप्तान के रूप में भारत के लिए मैच जिताने वाले शतक बनाते थे. कोहली सभी प्रारूपों में भारतीय टीम के कप्तान बनने के बाद से असाधारण फॉर्म में हैं.

    दिल्ली कैपिटल्स करेगी सबसे बड़ा धमाका, दिग्गज टीमों को पीछे छोड़ बन सकती है IPL 2021 चैंपियन

    कपिल देव ने कहा, ”इतने सालों तक जब वह रन बना रहे थे तो विराट कोहली की बल्लेबाजी को प्रभावित करने या कप्तानी के बारे में किसी ने कुछ नहीं कहा और अब अचानक से उनके ग्राफ में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है तो राय आने लगी हैं. जब उन्होंने वो दोहरे शतक और इतने शतक बनाए, तब क्या दबाव नहीं था? इसका मतलब है कि उनकी कप्तानी पर फोकस नहीं होना चाहिए. इसके बजाय उसकी क्षमता को देखें.टट

    विराट कोहली को आधुनिक समय के महान बल्लेबाज के रूप में माना जाता है. कोहली ने अपना अंतिम इंटरनेशनल शतक नवंबर 2019 में जड़ा था. भारतीय कप्तान ने 96 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें रन मशीन ने 27 शतक जड़े हैं. 50 ओवर के प्रारूप में कोहली के नाम भारत के लिए 43 शतक हैं. 32 वर्षीय इस क्रिकेटर की इंग्लैंड के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सीरीज थी. हालांकि, टीम इंडिया के कप्तान चार टेस्ट मैचों में एक भी तिहरे अंकों का स्कोर दर्ज करने में विफल रहे.
    IPL 2021: रोज 2 हजार कोरोना टेस्ट, 100 लोगों की मेडिकल टीम; कुछ ऐसा होगा UAE में बायो-बबल

    कपिल देव ने कहा, ”ग्राफ ऊपर और नीचे जरूर गया है लेकिन कब तक? 28 से 32 की उम्र वह समय है, जब आप वास्तव में खिलते हैं. वह अब अनुभवी और परिपक्व हैं. अगर वह अपने पुराने फॉर्म में लौटते हैं तो विराट न केवल शतक या दोहरा शतक बनाएंगे. बल्कि वह आपको 300 रन बनाकर भी दिखाएंगे. वह अब काफी परिपक्व हो चुके हैं और कोहली के लिए फिटनेस की कोई कमी नहीं है. उन्हें बस अपनी पहचान बनाने और बड़ा स्कोर करने की जरूरत है.”

    Tags: Cricket news, Kapil dev, Virat Kohli

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें