होम /न्यूज /खेल /ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर कपिल देव बोले, 'ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं तो अकेले.... '

ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर कपिल देव बोले, 'ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं तो अकेले.... '

कपिल देव ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर दिया बयान (PIC: PTI)

कपिल देव ने ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट पर दिया बयान (PIC: PTI)

Kapil Dev on Rishabh Pant Car Accident: भारत के दिग्गज पूर्व कप्तान कपिल देव ने ऋषभ पंत की कार दुर्घटना पर प्रतिक्रिया ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

विकेटकीपर-बैटर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर की सुबह हुआ था.
ऋषभ पंत इस एक्सीडेंट की वजह से लंबे समय तक क्रिकेट से दूर रह सकते हैं.

नई दिल्ली. ऋषभ पंत के एक्सीडेंट के बाद से पूरा क्रिकेट जगत सदमे में है. ऋषभ पंत के कार एक्सीडेंट के बाद देश-विदेश के क्रिकेटरों ने अपने रिएक्शन दिए है. वर्तमान और पूर्व क्रिकेटरों ने ऋषभ पंत के जल्द स्वस्थ होने की कामना की है. इस बीच 1983 के वर्ल्ड कप विजेता कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत एक ड्राइवर रख सकते हैं. कपिल देव ने कहा है कि वह समझते हैं कि उनके जैसे युवा लग्जरी कारों के लिए काफी जुनूनी हैं और स्पीड का ध्यान नहीं रखते हैं.

कपिल देव ने कहा है कि कैसे ऋषभ पंत अपने लिए एक ड्राइवर रख सकते थे, जो उनके साथ हुई इस दुर्घटना को टाल सकता था. 25 साल के क्रिकेटर ने दावा किया है कि इस एक्सीडेंट की वजह एक गड्ढा था. हालांकि, उत्तराखंड पुलिस के बयान में कहा गया है कि ऋषभ पंत को गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई थी. इन सबके बीच कपिल देव ने कहा है कि ऋषभ पंत को अपना ख्याल रखना चाहिए, क्योंकि उनके सामने अभी लंबा करियर है.

IND vs SL Live Streaming: भारत-श्रीलंका के बीच पहला टी20 मैच घर बैठे कैसे देखें एकदम मुफ्त? जानें यहां

कपिल देव ने एबीपी न्यूज पर कहा, ”यह एक सीख है. जब मैं एक उभरता हुआ क्रिकेटर था, तो मुझे एक मोटरसाइकिल दुर्घटना का सामना करना पड़ा था. उस दिन के बाद से मेरे भाई ने मुझे मोटरसाइकिल छूने भी नहीं दिया. मैं बस भगवान का शुक्रगुजार हूं कि ऋषभ पंत सुरक्षित हैं.”

IND vs SL, 1st T20I: ओपनिंग के 4 दावेदार, जानें श्रीलंका के खिलाफ कैसी हो सकती है भारत की प्लेइंग XI

उन्होंने आगे कहा, ”हां… आपके पास शानदार गति वाली एक अच्छी दिखने वाली कार है, लेकिन आपको सावधान रहना होगा. आप आसानी से ड्राइवर का खर्च उठा सकते हैं, आपको इसे अकेले ड्राइव करने की जरूरत नहीं है. मैं समझता हूं कि किसी को ऐसी चीजों के लिए शौक या जुनून भी होता है, उसकी उम्र में ऐसा होना स्वाभाविक है, लेकिन आपकी जिम्मेदारियां भी होती हैं. केवल आप ही अपना ख्याल रख सकते हैं. आपको अपने लिए चीजें तय करनी होंगी.”

बता दें कि टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार, 30 दिसंबर की तड़के एक भयानक कार दुर्घटना का शिकार हो गए, जब वह उत्तराखंड में अपने गृहनगर रुड़की की यात्रा कर रहे थे. उनकी कार अचानक डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. क्रिकेटर ने गाड़ी से बाहर निकलने के लिए कार की खिड़की तोड़ दी, जिसके बाद दुर्घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे हरियाणा रोडवेज के बस चालक और कंडक्टर ने उनकी मदद की.

Tags: Indian Cricketer, Kapil dev, Rishabh Pant, Team india

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें