मनीष पांडे ने दिखाया एमएस धोनी जैसा 'कलेजा', स्पिनर से कराया आखिरी ओवर, 4 गेंद में पलट दिया मैच!
News18Hindi Updated: December 2, 2019, 10:04 AM IST

कर्नाटक ने जीती सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी
कर्नाटक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जीती, फाइनल में तमिलनाडु को 1 रन से हराया
- News18Hindi
- Last Updated: December 2, 2019, 10:04 AM IST
सूरत. मनीष पांडे की कप्तानी में एक बार फिर कर्नाटक की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (Syed Mushtaq Ali Trophy) जीत ली है. सूरत में रविवार को खेले गए फाइनल मैच में कर्नाटक ने तमिलनाडु को 1 रन से हरा दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बनाए और जवाब में तमिलनाडु की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 179 रन ही बना सकी. एक समय ऐसा था जब तमिलनाडु की जीत तय लग रही थी लेकिन कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) के एक फैसले ने पूरी बाजी पलट दी.
मनीष पांडे ने लिए धोनी जैसा फैसला
तमिलनाडु को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर विजय शंकर और आर अश्विन थे और ये दोनों ही बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे. ऐसे वक्त में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (K Gowtham) से कराने का फैसला किया. इस टूर्नामेंट में गौतम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद कप्तान मनीष पांडे ने अपने गेंदबाज पर भरोसा किया. एमएस धोनी ने भी साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा से कराया था और वो मैच पाकिस्तान हार गया था.
आखिरी ओवर का रोमांच
कर्नाटक की मुश्किलें तब बढ़ गई जब आर अश्विन ने गौतम (K Gowtham) की पहली दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. अश्विन के चौकों से तमिलनाडु की जीत की उम्मीदें बढ़ गई क्योंकि अब उसे 4 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाने थे. हालांकि इसके बाद अचानक खेल में ट्विस्ट आया. कृष्णप्पा गौतम ने अश्विन से तीसरी गेंद खाली निकलवा दी. चौथी गेंद पर अश्विन सिर्फ एक रन बना पाए. अब तमिलनाडु को जीत के लिए 2 गेंदों पर चार रन बनाने थे. विजय शंकर स्ट्राइक पर आए और उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेल दो रन चुराने की कोशिश की लेकिन कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने जबर्दस्त थ्रो फेंक उन्हें रन आउट कर दिया.
अब आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए 3 और सुपरओवर के लिए दो रन बनाने थे और स्ट्राइक पर मुरुगन अश्विन थे. आखिरी गेंद कृष्णप्पा गौतम ने बिलकुल सटीक फेंकी और तमिलनाडु की टीम सिर्फ एक रन ही बना पाई और इस तरह कर्नाटक ने एक रन से मैच जीत लिया.

कर्नाटक की जीत के हीरो रहे मनीष पांडे
फाइनल में कर्नाटक की जीत के हीरो कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) रहे. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को 180 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसके साथ-साथ उन्होंने 2 कैच भी लपके और आखिरी ओवर में एक विजय शंकर को रन आउट भी किया.
रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी करेंगे मनीष पांडे!
मनीष पांडे ने लिए धोनी जैसा फैसला
तमिलनाडु को आखिरी ओवर में 13 रन चाहिए थे. क्रीज पर विजय शंकर और आर अश्विन थे और ये दोनों ही बल्लेबाज आसानी से रन बना रहे थे. ऐसे वक्त में मनीष पांडे (Manish Pandey) ने आखिरी ओवर ऑफ स्पिनर कृष्णप्पा गौतम (K Gowtham) से कराने का फैसला किया. इस टूर्नामेंट में गौतम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था लेकिन इसके बावजूद कप्तान मनीष पांडे ने अपने गेंदबाज पर भरोसा किया. एमएस धोनी ने भी साल 2007 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में आखिरी ओवर जोगिंदर शर्मा से कराया था और वो मैच पाकिस्तान हार गया था.
@TNCACricket @ChennaiIPL @ashwinravi99 Krishnappa gowtham didn't hit the stumps with the ball he just pulled away the stumps and ran off so M Ashwin had a chance of running for the second one? I cannot say that he will run the second run successfully but just a attempt? #KARvTN pic.twitter.com/fURAtqTf9k
— Krishwanth Balasubramani 🇮🇳 (@krishwanth26) December 2, 2019
Loading...
कर्नाटक की मुश्किलें तब बढ़ गई जब आर अश्विन ने गौतम (K Gowtham) की पहली दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. अश्विन के चौकों से तमिलनाडु की जीत की उम्मीदें बढ़ गई क्योंकि अब उसे 4 गेंद में सिर्फ 5 रन बनाने थे. हालांकि इसके बाद अचानक खेल में ट्विस्ट आया. कृष्णप्पा गौतम ने अश्विन से तीसरी गेंद खाली निकलवा दी. चौथी गेंद पर अश्विन सिर्फ एक रन बना पाए. अब तमिलनाडु को जीत के लिए 2 गेंदों पर चार रन बनाने थे. विजय शंकर स्ट्राइक पर आए और उन्होंने लॉन्ग ऑन की ओर शॉट खेल दो रन चुराने की कोशिश की लेकिन कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने जबर्दस्त थ्रो फेंक उन्हें रन आउट कर दिया.
अब आखिरी गेंद पर तमिलनाडु को जीत के लिए 3 और सुपरओवर के लिए दो रन बनाने थे और स्ट्राइक पर मुरुगन अश्विन थे. आखिरी गेंद कृष्णप्पा गौतम ने बिलकुल सटीक फेंकी और तमिलनाडु की टीम सिर्फ एक रन ही बना पाई और इस तरह कर्नाटक ने एक रन से मैच जीत लिया.

मनीष पांडे ने फाइनल में ठोका नाबाद अर्धशतक
कर्नाटक की जीत के हीरो रहे मनीष पांडे
फाइनल में कर्नाटक की जीत के हीरो कप्तान मनीष पांडे (Manish Pandey) रहे. उन्होंने 45 गेंदों में नाबाद 60 रन बनाकर अपनी टीम को 180 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. इसके साथ-साथ उन्होंने 2 कैच भी लपके और आखिरी ओवर में एक विजय शंकर को रन आउट भी किया.
रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद आज इस खूबसूरत एक्ट्रेस से शादी करेंगे मनीष पांडे!
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए क्रिकेट से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: December 2, 2019, 9:19 AM IST
Loading...