होम /न्यूज /खेल /VIDEO: भारत में पैदा हुए गेंदबाज ने ली वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, श्रीलंका की तोड़ी कमर

VIDEO: भारत में पैदा हुए गेंदबाज ने ली वर्ल्ड कप की पहली हैट्रिक, श्रीलंका की तोड़ी कमर

T20 World cup 2022: यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मय्यपन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली. (Karthik Meiyappan instagram)

T20 World cup 2022: यूएई के लेग स्पिनर कार्तिक मय्यपन ने श्रीलंका के खिलाफ हैट्रिक ली. (Karthik Meiyappan instagram)

T20 World cup: यूएई के 22 साल के गेंदबाज कार्तिक मय्यपन ने मौजूदा टी20 विश्व कप की पहली हैट्रिक ली है. उन्होंने श्रीलंक ...अधिक पढ़ें

हाइलाइट्स

टी20 वर्ल्ड कप: यूएई के गेंदबाज ने ली टूर्नामेंट की पहली हैट्रिक
22 साल के लेग स्पिनर ने श्रीलंका के खिलाफ किया कारनामा
वर्ल्ड कप इतिहास की पांचवीं हैट्रिक लेने वाले गेंदबाज बने

नई दिल्ली. यूएई के 22 साल के लेग स्पिन गेंदबाज कार्तिक मय्यपन ने टी20 वर्ल्ड कप-2022 की पहली हैट्रिक ली. उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ ग्रुप-ए के एक मुकाबले में यह कमाल किया. कार्तिक ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर में यह उपलब्धि हासिल की. यह टी20 विश्व कप के इतिहास की पांचवीं हैट्रिक है. टी20 वर्ल्ड कप में पहली हैट्रिक 2007 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व पेसर ब्रेट ली ने ली थी.

कार्तिक ने श्रीलंका की पारी के 15वें ओवर की चौथी गेंद पर भानुका राजपक्षे को काशिफ दाउद के हाथों कैच आउट करवाया. मय्यपन की यह गेंद ऑफ स्टम्प के बाहर की तरफ थी. इस पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राजपक्षे डीप कवर में कैच आउट हो गए. मय्यपन ने अगली ही गेंद पर चरिथ असालंका को अपना शिकार बनाया. कार्तिक की यह गेंद गुगली थी. इसमें अतिरिक्त उछाल था. इस गेंद पर शॉट खेलने के चक्कर में असलंका गच्चा खा गए और गेंद उनके बल्ले का किनारा लेकर विकेटकीपर के ग्लव्स में समा गई.

अगली गेंद पर मय्यपन के पास हैट्रिक पूरी करने का मौका था और उन्होंने इसे जाया नहीं होने दिया. स्ट्राइक पर श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका थे. मय्यपन की यह गेंद भी गुगली थी, जिसे श्रीलंकाई कप्तान नहीं पढ़ पाए और क्लीन बोल्ड हो गए. वो खाता तक नहीं खोल पाए.

भारत एशिया कप 2023 के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं? बीसीसीआई सचिव ने दिया बड़ा अपडेट

IND vs PAK: टीम इंडिया के गेंदबाजों से डरे बाबर आजम? खास तैयारी का वीडियो हुआ वायरल

कार्तिक मय्यपन का भारत से गहरा नाता है. उनका जन्म चेन्नई में हुआ है. उन्होंने अपने तीनों विकेट एक ही ओवर में लिए. कार्तिक ने अपने 4 ओवर में 19 रन दिए और एक समय बड़े स्कोर की तरफ बढ़ती नजर आ रही श्रीलंका टीम की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी.

Tags: Dasun Shanaka, Sri lanka, T20 World Cup, T20 World Cup 2022, UAE

टॉप स्टोरीज
अधिक पढ़ें