KCB 13 में जब अमिताभ बच्चन होस्ट की जगह हॉट सीट पर पहुंचे और सेलिब्रेटी गेस्ट सौरव गांगुली से हुआ उनका सामना. (SonyTV Instagram)
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) कौन बनेगा करोड़पति शो (KBC 13) का 13वां सीजन लेकर दर्शकों के बीच आ गए हैं. इस हफ्ते शुक्रवार को सोनी टीवी पर केबीसी का सेलिब्रिटी एपिसोड प्रसारित होगा. इस बार सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) और वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) गेस्ट बनकर शो पर आएंगे. इसका एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें सबसे बड़ी अदला-बदली नजर आ रही है. हमेशा होस्ट की सीट पर बैठने वाले अमिताभ बच्चन हॉट सीट पर तो, होस्ट की कुर्सी पर गांगुली बैठे दिख रहे हैं. इसके बाद गांगुली सदी के महानायक पर सवालों की बौछार करते नजर आते हैं.
सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर केबीसी के इस सेलिब्रेटी एपिसोड का जो प्रोमो शेयर किया है, उसकी शुरुआत में गांगुली होस्ट के रूप में दर्शकों से अमिताभ बच्चन की पहचान कराते हैं और फिर उन्हें कहते हैं कि आपकी इकलौती लाइफलाइन वीरेंद्र सहवाग हैं. इसके बाद बिग बी सहवाग की तरफ देखते हुए कहते हैं कि वीरू जी बता दीजिएगा मुझे. हालांकि, इसके आगे अमिताभ कुछ कह पाते. उससे पहले ही गांगुली ने उन्हें चेतावनी दे दी कि सहवाग पर कभी विश्वास नहीं कीजिएगा. यह सुनकर सबकी हंसी फूट पड़ती है. हालांकि, अमिताभ घबरा जाते हैं.
View this post on Instagram
इसके बाद वो शो के होस्ट गांगुली से गुजारिश करते हैं कि दादा, दया कीजिए हम पर. इसके बाद गांगुली उनसे एक के बाद एक सवाल पूछने लगते हैं. इस पर अमिताभ भी बोल पड़ते हैं कि अब पता चला कि यहां जो बैठता है, उसकी क्या हालत होती है. उनका यह जवाब सुनकर सहवाग और गांगुली की भी हंसी निकल आती है.
इससे पहले, सोनी टीम ने इसी एपिसोड से जुड़ा एक और प्रोमो इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसकी शुरुआत में अमिताभ बच्चन पूर्व भारतीय ओपर वीरेंद्र सहवाग से कहते हैं कि हमने सुना है कि आप खेलते वक्त गुनगुनाते बहुत हैं. इसके बाद सहवाग किशोर कुमार का गाना ‘चला जाता हूं किसी की धुन’ में गुनगुनाने लगते हैं. इसके बाद बिग उनसे पूछते हैं कि अगर वो फील्डिंग कर रहे हैं और कैच छूट जाए तो क्या होगा.
KBC 13: अमिताभ बच्चन ने सहवाग से पूछा- पाकिस्तान को हराने पर कैसा लगता था? जवाब में सुनाया ‘डायलॉग’
इसके जवाब में सहवाग पूर्व कप्तान गांगुली की तरफ इशारा करत हुए कहते हैं कि अगर कोच ग्रेग चैपल हैं, तो एक गाना है ना, ‘अपनी तो जैसे तैसे कट जाएगी, आपका क्या होगा जनाबे आली’. उनके इस जवाब को सुनकर गांगुली की भी हंसी फूट पड़ती है.
.
Tags: Amitabh Bachachan, Cricket news, Kaun banega crorepati, KBC 13, Sourav Ganguly, Virender sehwag
गर्मियों में आप भी इस्तेमाल करें बाथ सॉल्ट, सेहत को मिलेंगे 5 बेहतरीन फायदे, स्किन भी बनेगी सॉफ्ट एंड ग्लोइंग
स्टार गोल्ड पर 'पठान' का वर्ल्ड टेलीविजन प्रीमियर! 300 फैंस ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड, किया आइकॉनिक पोज
Iga Swiatek wins French Open: इगा स्वियातेक का खिताब बरकरार, तीसरी बार फ्रेंच ओपन पर किया कब्जा, मुचोवा का सपना टूटा