होम /न्यूज /खेल /वनडे के मुकाबले में गेंदबाज ने 10 ओवर में एक भी रन नहीं दिए, 10 मेडन फेंके और 2 विकेट लिए

वनडे के मुकाबले में गेंदबाज ने 10 ओवर में एक भी रन नहीं दिए, 10 मेडन फेंके और 2 विकेट लिए

वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने जिम्बाब्वे गई श्रीलंका टीम की 6 खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.(सांकेतिक फोटो)

वर्ल्ड कप क्वालिफायर खेलने जिम्बाब्वे गई श्रीलंका टीम की 6 खिलाड़ी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.(सांकेतिक फोटो)

Kent Cricket League: क्लब क्रिकेट के एक मुकाबले में रविवार को बड़ा कारनामा देखने को मिला. ऑफ स्पिनर केसा राजदुरई (Kesha ...अधिक पढ़ें

  • News18Hindi
  • Last Updated :

    लंदन. वनडे क्रिकेट में कम ही ऐसे मौके देखने को मिलेंगे जब गेंदबाज ने 10 ओवर में एक भी रन ना दिए हों. केंट क्रिकेट लीग (Kent Cricket League) के एक मुकाबले में बेपचाइल्ड क्रिकेट क्लब ने बॉर्सटल क्रिकेट क्लब को 44 रन से हराया. बेपचाइल्ड क्लब के ऑफ स्पिनर केसा राजदुरई (Kesha Rajadurai) ने 10 ओवर में एक भी रन नहीं दिए. यानी 60 गेंद पर बल्लेबाज कोई रन नहीं बना सके. इतना ही नहीं उन्होंने 2 विकेट भी झटके और टीम को जीत दिलाई.

    टॉस जीतकर पहले खेलने उतरी बेपचाइल्ड क्लब की टीम 46.1 ओवर में 165 रन बनाकर आउट हो गई. रिकी डेल ने 47 और कैलुम लियरी ने 43 रन की पारी खेली. डेल ने 108 गेंद का सामना किया और 5 चौके लगाए. 7 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके. बॉर्सटल की ओर से 5 गेंदबाजों ने 2-2 विकेट लिए. लेकिन जोस वासेफ सबसे कंजूस साबित हुए. उन्होंन 10 ओवर में सिर्फ 17 रन दिए और 2 विकेट झटके.

    यह भी पढ़ें: IND vs ENG: इंग्लैंड की टीम भारत के खिलाफ ओवल में ही बना चुकी है 369 रन, लेकिन जीत?

    यह भी पढ़ें: BAN vs NZ: न्यूजीलैंड को मिली पहली जीत, बांग्लादेश को टी20 में सिर्फ 76 रन पर समेट दिया

    बॉर्सटल की टीम अच्छी शुरुआत के बाद बिखर गई

    लक्ष्य का पीछा करने उतरी बॉर्सटल की टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम का स्कोर एक समय एक विकेट पर 56 रन था. लेकिन ऑफ स्पिनर केसा राजदुरई के आने के बाद टीम के रन बनने बंद हो गए और विकेट भी लगाकर गिरते रहे. उन्होंने 10 मेडन ओवर डाले. पूरी टीम 44.4 ओवर में 121 रन पर सिमट गई. 9 बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके. बेपचाइल्ड की ओर से हैरी मेंटले और ओवेन हैरिसन ने 3-3 विकेट लिए. टीम की यह 19 मैचों में 9वीं जीत है.

    Tags: Cricket news, Ecb, England County Cricket

    टॉप स्टोरीज
    अधिक पढ़ें