भारत के खिलाफ दूसरे वनडे में हार झेलने के बाद साउथ अफ्रीका के कप्तान केशव महाराज ने हार की वजह बताई. (Pic- Keshav Maharaj Instagram)
नई दिल्ली. भारत और साउथ अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच 9 अक्टूबर को रांची में खेला गया. भारतीय बल्लेबाजों ने मेहमानों की जमकर पिटाई की. इस मुकाबले में ईशान किशन (Ishan Kishan) और श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के सामने विदेशी गेंदबाजों की एक न चली. दोनों बल्लेबाजों के बीच 161 रनों की साझेदारी की बदौलत टीम इंडिया ने सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है.
दूसरे वनडे में टेंबा बावुमा की गैरमौजूदगी में साउथ अफ्रीका की कमान केशव महाराज के हाथों में रही. पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम ने शिखर धवन एंड कंपनी के सामने 279 रनों का लक्ष्य रख दिया. इस टारगेट को भारतीय टीम ने 4.1 गेंदे रहते हासिल कर लिया. वहीं, मैच के बाद मेहमान टीम के कप्तान केशव महाराज ने हार का कारण ओस को बताया.
‘ओस की वजह से बल्लेबाजी आसान हो गई’- केशव महाराज
दूसरे वनडे में हार झेलने के बाद केशव महाराज ने कहा, ‘हमें उम्मीद नहीं थी कि यहां ओस इस तरह से होगी. यही कारण था कि हमने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. हम जो कर सकते थे उसके लिए हमने पूरी कोशिश की. श्रेयस और ईशान ने अच्छा खेला. हमें लगा मैच के आगे बढ़ने के साथ पिच धीमी होगी लेकिन ओस के कारण बल्लेबाजी आसान हो गई.’
VIDEO: विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में कुछ इस अंदाज में दिया फैंस को प्यार ….वीडियो हो रहा वायरल
शतक से चूके ईशान किशन
बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन ने अपने घरेलू मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन वह वनडे इंटरनेशनल में अपने पहले शतक से चूक गए. उन्होंने 84 गेंदो में 93 रनों की तूफानी पारी खेली जिसमें 4 चौके और 7 छक्के शामिल थे. वहीं, दूसरी तरफ श्रेयस अय्यर ने 111 गेंदो में 15 चौकों की मदद से 113 रन बनाए. भारत और साउथ अफ्रीका अब 11 अक्टूबर को सीरीज के निर्णायक मैच में आमने-सामने होंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: India vs South Africa, Ishan kishan, Keshav Maharaj, Shreyas iyer, Team india